देश-विदेश

Adar Poonawalla: अदार पूनावाला लंदन में खरीदेंगे सबसे महंगा घर, इतने करोड़ में होगी डील

Adar Poonawalla
Image Source - Web

Adar Poonawalla: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) इस साल लंदन में सबसे महंगा घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, या यूं कहें कि इसकी प्लानिंग हो गई है. बिजनेसमैन की ये प्रॉपर्टी करोडों में डील होने जा रही है. पूनावाला की लंदन स्थित ये प्रॉपर्टी वहां के सबसे पॉश इलाकों में से एक मैफेयर्स में हाइड पार्क के पास है. लंदन की जिस प्रॉपर्टी को ये अपने नाम करने वाले हैं, वो एक सदी पुरानी हवेली ‘एबरकॉनवे हाउस’ है, जिसकी कीमत कई करोड़ रुपये है.

Adar Poonawalla

Image Source – Web

इतने करोड़ में हो रही है डील

लंदन स्थित ‘एवरकॉनबे हाउस’ की कीमत 138 मीलियन पाउंड, यानी कि करीब 1,446 करोड़ रुपये है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी. जानकारों के अनुसार इस साल लंदन में होनेवाले घरों की डील में ये डील सबसे महंगी है. यही नहीं, इस डील के बाद लंदन में अब तक बेचा गया ये दूसरा सबसे महंगा घर माना जाएगा. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ब्रिटिश सब्सिडियरी सीरम लाइफ साइंसेज द्वारा इस डील को पूरा किया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदार पुनावाला (Adar Poonawalla) इस घर में खुद नहीं रहेंगे, बल्कि इसका इस्तेमाल वो अपने इवेंट्स और कंपनी के गेस्ट हाउस के तौर पर करेंगे.

Adar Poonawalla

Image Source – Web

1920 में बना था एबरकॉनवे हाउस

रिपोर्ट्स के अनुसार अदार पूनावाला की लंदन स्थित एबरकॉनवे हाउस करीब 100 साल पहले पुरानी है. साल 1920 में इसका निर्माण किया गया था. प्रॉपर्टी एजेंट्स से मिली जानकारी के अनुसार, ये घर पॉलैंड के दिवंगत बिजनेसमैन जान कुल्जिक की बेटी डोमिनिका कुल्जिक बेच रही हैं, जिसे भारतीय दिग्गज बिजनेसमैन अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) खरीदने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो लंदन में अपने लिए कोई प्रॉपर्टी रेंट पर लेने की बजाय खरीकर खुद उसके मालिक बनना चाहते हैं. दरअसल लंदन में उनकी कंपनी के इवेंट्स आए दिन होते रहते हैं. ऐसे में उन्हें वहां पर एक बड़ी प्रॉपर्टी की सख्त आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: दुबई में पकड़ा गया Mahadev App का को-फाउंडर रवि उप्पल, जल्द भारत लाने की तैयारी 

कितनी दौलत के मालिक हैं अदार पूनावाला?

गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला के बेटे हैं अदार पूनावाला (Adar Poonawalla). मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2021 में इसकी कुल संपत्ति 16.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (1.38 लाख करोड़ रुपये) होने का अनुमान था.

कोरोना महामारी के समय वैक्सीन के लिए मिली थी धमकियां

कोरोना महामारी के दौर में अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) को कई धमकी भरे कॉल मिले थे. साल 2021 में टाइम्स UK को दिए इंटरव्यू में बिजनेसमैन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत के बड़े बिजनेसमैन और शक्तिशाली नेता फोन करके उन्हें धमकी दे रहे हैं, जिनमें कुछ मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल होने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा था कि “धमकी देनेवाले सभी लोग जल्द से जल्द कोवीशील्ड की सप्लाई करने की मांग कर रहे हैं.” उसके बाद पूनावाला को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी. केंद्र सरकार ने बिजनेमैन पर खतरे की आशंका को देखते हुए सिक्योरिटी दी थी.

मुकेश अंबानी ने पिछले साल खरीदा था 1,354 करोड़ रुपये का मेंशन

Mukesh Ambani

Image Source – Web

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले साल दुबई में एक महंगी और आलीशान प्रॉपर्टी अपने नाम की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुबई के पाम जुमेराह में अंबानी ने करीब 1,354 करोड़ रुपये में एक बीच-साइड मेंशन खरीदा था.

ये भी पढ़ें: ISIS Conspiracy: NIA ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 स्थानों पर की छापेमारी, 13 गिरफ्तार

 

You may also like