मुंबई

रिक्शा चोरी कर ड्रग्स खरीदता था शातिर चोर! पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

रिक्शा चोरी कर ड्रग्स खरीदता था शातिर चोर! पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

मीरा-भायंदर में पुलिस ने एक ऐसे रिक्शा चोर को गिरफ्तार किया है जिसके जुर्म की कहानी आपको चौंका देगी! यह शख्स नशे की लत पूरी करने के लिए रिक्शा चुराता था, फिर उनसे देर रात यात्रियों को लाता-ले जाता था। पेट्रोल खत्म होने पर रिक्शा छोड़ देता था और कमाए गए पैसों से ड्रग्स खरीदता था।

पुलिस के लिए यह चोर किसी सिरदर्द से कम नहीं था। आरोपी की पहचान शशिकांत मल्लेश कामनोर के रूप में हुई है, जो कर्नाटक का रहने वाला है और अभी बोरीवली में फुटपाथ पर अपना गुज़र-बसर करता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की, और मुखबिरों का जाल बिछाया। आखिरकार बोरीवली के आईसी कॉलोनी इलाके से इस चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली।

आरोपी ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया। ड्रग्स की लत ने उसे इस जुर्म की राह पर धकेल दिया था। वह सुनसान जगहों पर खड़े रिक्शा चुराता, देर रात यात्रियों से भारी किराया वसूलता, फिर जब पेट्रोल खत्म होने को होता, तो रिक्शा छोड़कर फरार हो जाता था।  पुलिस का कहना है कि इसने भायंदर और बोरीवली इलाकों में कई रिक्शा चोरियां की हैं।

यह चोर बेहद शातिर था! 18 मार्च को नवघर रोड से रिक्शा चुराने के महज़ 24 घंटे के भीतर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 7.69 लाख रुपये कीमत के सात चोरी के रिक्शा बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें- कल्याण-डोंबिवली (केडीएमसी) में 4,570 परिवारों के सिर पर मंडराया बेघर होने का खतरा, कोर्ट ने लिया सख्त रुख

You may also like