एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने सामुहिक छुट्टी पर गए कर्मचारियों के खालाफ सख्त रुख अपनाते हुए 25 को नौकरी से निष्कासित कर दिया है। यह कदम उन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में लिया गया था जिन्होंने 7 मई को सामूहिक रूप से बीमार छुट्टी ले ली थी। कर्मचारियों की इस सामूहिक छुट्टी के कारण एयर इंडिया को 100 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस का परिचालन ठप होने की वजह से करीब 15 हजार यात्री प्रभावित हुए। जानकारी हो कि एयर इंडिया एक्सप्रेस सबसे ज्यादा खाड़ी देशों में उड़ानों का संचालन करती है, लेकिन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण उड़ाने रद्द हुई, जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। बता दें एयर इंडिया एक्सप्रेस डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर 360 उड़ानों का संचालन करती है।
बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को होनेवाली परेशानी को देखते हुए बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्प्रेस से रिपोर्ट मांगी और कर्मचारियों के साथ मुद्दे को तुरंत हल करने को कहा है। बता दें कि दिल्ली, बंगलुरू, कोच्चि, कालीकट सहित कई हवाई अड्डों पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में व्यवधान हुआ। सिर्फ दिल्ली की बात करें तो बुधवार को शाम 4 बजे तक 14 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था। बताया जा रहा है कि 13 मई तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में कटौती हो सकती है।
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया के 70 फ्लाइट कैंसिल, अचानक अवकाश पर चले गए क्रू मेंबर