मुंबई

Ajit Pawar: “PHD करके छात्र कौन सा तीर मार लेंगे?”, अजित पवार के बयान पर आक्रामक हुए छात्र

Ajit Pawar
Image Source - Web

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार (Ajit Pawar) ने अपने विवादास्पद बयान से PHD करने वाले छात्रों को भड़काने का काम किया है. बता दें कि हाल ही में विधानसभा परिषद में स्कॉलरशिप को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि, “PHD करके छात्र कौन सा तीर मार लेंगे?” उपमुख्यमंत्री के इसी बयान के बाद छात्र काफी आक्रामक हो गए, जिसका परिणाम ये हुआ कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया.

कोल्हापुर में छात्रों ने किया प्रदर्शन

अजित पवार (Ajit Pawar) के बयान से भड़के छात्रों ने कोल्हापुर में शिवाजी यूनिवर्सिटी के सामने जमकर प्रदर्शन किया. यहां PHD की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अजित पवार से सवाल किया है कि, ‘क्या अजित पवार को डर है कि कोई छात्र NCP की फूट की राजनीति पर PHD करेगा?’ रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स के लिए फेलोशिप मिलना आवश्यक है. इस बिषय पर चर्चा करते हुए छात्रों ने कहा कि, अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने इस बयान से अब तक देश में PHD हासिल करने वाले हर एक लोगों का अपमान किया है.

ये भी पढ़ें: Attendance Bot: मुंबई के सरकारी स्कूलों में 1 दिसंबर से लागू अटेंडेंस बॉट प्रणाली, 1,600 स्कूल कर रहे हैं प्रतीक्षा

पुणे में भी आक्रामक हुए छात्र

अजित दादा पवार (Ajit Pawar) के खिलाफ इस बार जोरदार नारे लगे हैं. कोल्हापुर के साथ-साथ पुणे के छात्र भी आक्राम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अजित पवार खुद 10वीं फेल हैं. तो वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि, ‘अजित पवार को PHD के विषय में किसी तरह का कोई बयान नहीं देना चाहिए. हम उनके बयान की निंदा करते हैं.’

PHD करने वाले छात्रों को दी जाती है स्कॉलरशिप

गौरतलब है कि मराठा समुदाय के छात्रों को सारती संस्था के माध्यम से शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. यही नहीं PHD करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाने की भी सुविधा है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: देश में डेंगू के मामले में दूसरे स्थान पर है महाराष्ट्र, दर्ज मामलों को जानकर परेशान हो जाएंगे आप

You may also like