बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जैसे ही फिल्म से उनका एक जबरदस्त सीन सामने आया, इंटरनेट पर मानो धमाका ही हो गया। वीडियो में अक्षय खन्ना एक खतरनाक डकैत रहमान के लुक में दिखाई देते हैं – लंबे बाल, तीखी आंखें, रफ एंड टफ अंदाज़ और धांसू डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को चौंका दिया है।
इस वायरल सीन में अक्षय खन्ना के एंट्री मोमेंट पर बैकग्राउंड में बजता है फेमस बलोची सॉन्ग ‘बलो…’, जिसने पूरे इंटेंस माहौल को और भी दमदार बना दिया है। यही वजह है कि क्लिप तेजी से हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है, और फैंस अक्षय खन्ना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कई यूज़र्स तो इस सीन को उनके करियर का “one of the best intense looks” बता रहे हैं।
View this post on Instagram
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का ये नया अवतार फैंस के बीच curiosity और excitement बढ़ा रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर फिल्म में रहमान डकैत का किरदार किस मोड़ पर कहानी को बदलने वाला है। मेकर्स ने अभी फिल्म की प्लॉट डिटेल्स को सीक्रेट ही रखा है, लेकिन अक्षय का ये जबरदस्त सीन देखकर इतना तय है कि फिल्म में उनका रोल काफी प्रभावशाली होने वाला है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे इस सीन ने ‘धुरंधर’ को रिलीज़ से पहले ही spotlight में ला दिया है, और अब दर्शक बेसब्री से फिल्म की कहानी और अक्षय खन्ना के पूरे किरदार को देखने का इंतज़ार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: फैंस की हुई चांदी! कंफर्म हुआ ‘3 Idiots’ का सीक्वल, जल्द शुरू होगी शूटिंग































