महाराष्ट्र बजट 2026: महाराष्ट्र की राजनीति इस समय शोक और बदलाव के दौर से गुजर रही है। राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार के अचानक निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि साल 2026 का बजट आखिर कौन पेश करेगा। बजट सत्र नजदीक था, तैयारियां लगभग पूरी थीं और वित्त विभाग बिना मंत्री के रह गया था। ऐसे में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में असमंजस की स्थिति बन गई थी। अब इस सस्पेंस पर विराम लग गया है।
राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार महाराष्ट्र का बजट मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद विधानसभा में पेश करेंगे। इस फैसले के साथ ही ये तय हो गया है कि बजट प्रक्रिया में किसी तरह की देरी या बाधा नहीं आने दी जाएगी।
बजट सत्र की तारीखें हुईं तय
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी 2026 से शुरू होगा। इस दौरान सरकार बीते कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करेगी और आने वाले समय की योजनाओं की रूपरेखा रखेगी। खास बात ये है कि 6 मार्च 2026 को बजट सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। वित्त मंत्री के पद के रिक्त होने की स्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा बजट पेश किया जाना एक अहम और प्रतीकात्मक फैसला माना जा रहा है।
अजित पवार के जाने से बदला सियासी समीकरण
अजित पवार लंबे समय से राज्य के वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके निधन से सरकार को बड़ा झटका लगा और बजट जैसे अहम दस्तावेज को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई थी। ऐसे समय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद ये जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया, ताकि प्रशासनिक कामकाज सुचारु रूप से चलता रहे।
पहले भी निभा चुके हैं ये जिम्मेदारी
देवेंद्र फडणवीस के लिए ये भूमिका नई नहीं है। इससे पहले भी वे बजट पेश कर चुके हैं। जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे और वित्त विभाग की जिम्मेदारी फडणवीस के पास थी, तब उन्होंने सदन में बजट रखा था। अब एक बार फिर हालात ऐसे बने हैं कि मुख्यमंत्री को ये जिम्मेदारी खुद संभालनी पड़ रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा बजट पेश किया जाना केवल एक औपचारिक कदम नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे सरकार की स्थिरता और निर्णय लेने की क्षमता के तौर पर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बजट में विकास, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष जोर दिया जा सकता है।
अब राज्य की जनता और राजनीतिक गलियारों की निगाहें 6 मार्च पर टिकी हैं, जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में महाराष्ट्र का बजट पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी सुनेत्रा पवार, लेंगी पति अजित पवार की जगह?






























