Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने पुणे में हुए सिम्बॉयसेस फिल्म फेस्टिवल में रीजनल सिनेमा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रीजनल सिनेमा अच्छी तरह से काम कर रहा है, लेकिन ये कहना गलत है कि साउथ सिनेमा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बेहतर है. उन्होंने कहा कि रीजनल सिनेमा भी हिंदी फिल्मों की तरह ही कहानियां बना रहा है.
इस दौरान इवेंट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने स्टूडेंट्स से सिनेमा पर चर्चा की. एक स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “रीजनल सिनेमा बहुत अच्छा काम कर रहा है, लेकिन जब हम उनसे बात करते हैं तो वो कहते हैं कि हम वो ही फिल्में बना रहे हैं जो आप हिंदी में बनाते हैं. वो सिर्फ इन फिल्मों की ड्रेसिंग बदल देते हैं ताकि वो खूबसूरत लगे.”
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे कहा कि, “मैं कई लोगों से मिला जो कहते हैं, ‘हम आपकी ही पुरानी फिल्मों के रीमेक बना रहे हैं.. कहीं ना कहीं हमारी कहानियों में भी आपको ‘दीवार’, ‘शक्ति’ और ‘शोले’ की झलक मिलेगी. मलयालम और कुछ तमिल सिनेमा ऑथेंटिक और एस्थेटिक हैं. किसी पार्टिकुलर रीजन पर उंगली उठाकर ये कहना ही गलत है कि उनकी अच्छी चल रही है और हमारी नहीं.”
ये भी पढ़ें: Bollywood News: नितेश तिवारी के ‘रामायण’ में सनी देओल निभाएंगे ये किरदार, मई महीने में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि रीजनल सिनेमा भी हिंदी फिल्मों की तरह ही कहानियां बना रहा हैं. उन्होंने कहा कि यदि रीजनल सिनेमा को हिंदी सिनेमा से बेहतर कहा जाता है, तो ये एक तरह से हिंदी सिनेमा का अपमान है.
इस इवेंट में अमिताभ की पत्नी जया बच्चन भी शामिल हुईं. उन्होंने स्टूडेंट्स को वेस्टर्न वर्ल्ड की कॉपी ना करने की सलाह दी. जया ने कहा कि अपने कल्चर से जुड़े रहें और म्यूजिक से ज्यादा सिनेमा पेश करने पर फाेकस करें.
ये भी पढ़ें: Bollywood News: यूके की सांसद में दिखाई जाएगी शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ !