वायरल वीडियो: देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश ने कहर बरपाया है। कहीं गर्मी से राहत देने वाली ये बारिश कहीं मुसीबत का सबब बन रही है। सड़कें जलमग्न हैं, नाले उफान पर हैं, और गांवों-कस्बों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। लेकिन इसी बीच पंजाब के मोगा जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो लोगों के दिलों को छू रहा है और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
टूटी सड़क, बहता पानी, फिर भी नहीं हारी इंसानियत
पंजाब के मोगा जिले में भारी बारिश ने सड़कों को तहस-नहस कर दिया। एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बह चुका है, और आसपास पानी का तेज बहाव है। ऐसे में स्कूल यूनिफॉर्म में कुछ बच्चियां सड़क पार करने के लिए फंस गई थीं। लेकिन तभी दो लोग सामने आए और इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश की।
ये दोनों शख्स पानी में घुटनों के बल लेट गए और अपनी पीठ को एक “पुल” की तरह इस्तेमाल किया, ताकि बच्चियां सुरक्षित सड़क पार कर सकें। ये नजारा देख हर कोई हैरान है, और ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, लोग कर रहे तारीफ
ये दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @rishuraj_chd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 89 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और इन दोनों व्यक्तियों की हिम्मत और मानवता की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “भगवान इनको खुशहाली और तरक्की दे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “यह भाई तो तारीफ के काबिल हैं, लेकिन सरकार को शर्म आनी चाहिए।” एक और यूजर ने सवाल उठाया, “स्कूल से लौटने का समय भी क्या बच्चियां ऐसे ही क्रॉस करेंगी?”
शाबाश पंजाबियों…
मोगा के एक गांव की सड़क बह गई। स्कूल जाने वाले बच्चे फंस गए। लोगों ने अपनी पीठ को पुल बनाकर 30 बच्चों को पार कराया। कई साल बाद ऐसी तस्वीर देखने को मिली।
सफेद टीशर्ट और शर्ट वाले युवक की तारीफ होनी चाहिए। pic.twitter.com/7x0eOPDrPL— Rishu Raj Singh (@rishuraj_chd) July 24, 2025
बारिश की मार, गांवों में बिगड़े हालात
भारी बारिश ने खासकर छोटे शहरों और गांवों में हालात को और मुश्किल बना दिया है। इन इलाकों में अक्सर एक ही सड़क होती है, जो पूरे क्षेत्र को जोड़ती है। बारिश के कारण सड़कें बह जाने से लोगों का आवागमन ठप हो गया है। इस वीडियो ने न केवल इंसानियत की मिसाल कायम की, बल्कि सड़कों की बदहाल स्थिति पर भी सवाल खड़े किए हैं।
ये भी पढ़ें: