मनोरंजन

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर गहराया एक और संकट, 3 हफ्ते के लिए रोकी गई शूटिंग!

रणबीर कपूर
Image Source - Web

रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म रामायण को लेकर हर आए दिन नया विवाद सामने आ रहा है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के शूटिंग को ३ हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

जानकारी हो कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन अब 3 हफ्ते के लिए शूटिंग रुकने की खबर ने लोगों को थोड़ा निराश करने का काम जरूर किया है। दरअसल खबरों की मानें तो ये फिल्म एक कानूनी पेंच में फंस चुकी है, जिसकी वजह से सारी परेशानियां खड़ी हो रही हैं।

कुछ दिनों पहले की बात है कि मधु मंटेना ने एक पब्लिक नोटिस के जरिये ‘रामायण’ के मेकर्स को ये चेतावनी दी थी कि आज के समय में भी फिल्म के राइट्स उन्हीं के पास हैं। ऐसे में कोई अन्य व्यक्ति इस फिल्म को नहीं बना सकता। इसके टाइटल से लेकर फिल्म की कहानी तक पर मधु का की कंपनी का ही कॉपीराइट है। ऐसे में अगर मधु की बात को नजरअंदाज किया गया, तो वो निश्चित रूप से कोई ना कोई एक्शन लेंगे।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल पहले ‘रामायण’ को नमित मल्होत्रा और मधु मिलकर प्रोड्यूस कर रहे थे, पर कुछ आपसी मतभेद के चलते दोनों अलग हो गए। इसके बाद दोनों की कंपनी ने आपस में एक डील किया, जिसके तहत नमित को कु रकम देकर मधु से ‘रामायण’ के राइट्स खरीदने थे। लेकिन मधु के अनुसार नमित ने अब तक वो रकम उन्हें चुकाया नहीं है। इसलिए फिल्म पर अभी तक नमित को कई अधिकार नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इन्हीं कारणों से फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोका गया है। जैसे ही ये मामले सुलझ जाएंगे, फिल्म की शूटिंग स्टार्ट कर दी जाएगी।

जहां तक फिल्म के स्टारकास्ट की बात है तो फिल्म में राम के रोल में रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं, जबकि सीता के किरदार में साई पल्लवी नजर आएंगी। तो वहीं फिल्म में रावण के किरदार में साउथ के सुपरस्टार यश नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म को यश को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Met Gala में छा जाने वाली थी ईशा अंबानी, लेकिन…

You may also like