खेल

Asian Games 2023: सेल‍िंंग में भारत ने जीता स‍िल्वर मेडल, नेहा ठाकुर ने द‍िलाई कामयाबी

Asian Games 2023
Neha Thakur won Silver medal (Photo Credits: Twitter)

17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट) में स‍िल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. सेलिंग में यह भारत का पहला पदक है. इसी के साथ एशियाई खेलों में भारत ने अब तक 12 पदक है जीते हैं.

बता दें कि  नेहा ठाकुर देवास जिले (एमपी) के अमलताज गांव की रहने वाली हैं. पिछले साल अबू धाबी में एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. भारतीय सेलर नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन लड़कियों की डिंगी आईएलसीए-4 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर मंगलवार को भारत के पदक का खाता खोला.

‘नेशनल सेलिंग स्कूल’ भोपाल की एक उभरती हुई खिलाड़ी नेहा का अभियान कुल 32 अंक के साथ खत्म हुआ. उनका नेट स्कोर हालांकि 27 अंक रहा जिससे वह थाईलैंड की स्वर्ण पदक विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान के बाद दूसरे स्थान पर रहीं.इस स्पर्धा का कांस्य सिंगापुर की कीरा मैरी कार्लाइल के नाम रहा, जिनका नेट स्कोर 28 था. सेलिंग में खिलाड़ियों के सबसे खराब स्कोर को पूरे रेस के स्कोर से घटाकर नेट स्कोर का आकलन किया जाता है. सबसे कम नेट स्कोर वाला खिलाड़ी विजेता बनता है.

You may also like

More in खेल