खेल

Asian Games 2023: सेमीफाइनल में पहुंची भारत महिला क्रिकेट टीम  

Asian Games 2023
Shafali Verma (Photo credit: PTI)

बारिश के कारण चीन के हांगझू में 19वें एशियाई खेल 2023 में गुरुवार को महिला क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में भारत बनाम मलेशिया मैच रद्द करना पड़ा. मलेशिया 174 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और 0.2 ओवर में 1/0 रन से आगे बढ़ चुका था, लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी का खेल रोक दिया गया. मैच दोबारा शुरू नहीं हुआ, हालांकि भारत ने अपनी उच्च रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

मलेशिया द्वारा टॉस जीतकर गेंदबाजी चुने जाने के बाद शेफाली वर्मा (67) के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारत ने 173 रन बनाए. शेफाली के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली. बारिश की वजह से आए व्यवधान की वजह से यह मैच 15-15 ओवर का किया गया था.


भारत ने 174 रनों का लक्ष्य रखा और शैफाली ने 39 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और चार चौके शामिल थे. ऋचा घोष (7*) और जेमिमा रोड्रिग्स (47*) नाबाद रहीं. डीएलएस की वजह से मलेशिया को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी पारी की दो गेंदों के बाद ही फिर शुरू हुए तेज बारिश की वजह से अधिकारियों को मैच ही रद्द करना पड़ा. आखिरकार आईसीसी रैंकिंग की वजह से भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया.

You may also like

More in खेल