भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हांग्जो में पूल ए मैच में सिंगापुर को 16-1 से हराकर जबरदस्त जीत हासिल की है. उनके शानदार प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया. अब उसका अगला मुकाबला गुरुवार को जापान से होगा. इस बीच, भवानी देवी फेंसिंग महिला सेबर इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। वहीं रमिता जिंदल और दिव्यांश पंवार 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में दक्षिण कोरिया से कड़े मुकाबले में हार गए और कांस्य पदक जीतने में असफल रहे.
बता दें कि एशियन गेम्स में भारत ने दूसरे दिन तक कुल 6 मेडल जीत लिए थे. इसमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे.