देश-विदेश

25 लाख से भी अधिक दीपों से जगमगाई Ayodhya, बना नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

अयोध्या
Image Source - Web

देशभर में दीवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं इस साल जनवरी के महीने में राम मंदिर के अभिषेक के बाद अयोध्या (Ayodhya) में भी पहली बार ‘दीपोत्सव’ का आयोजन किया गया। इस बेहद ही खास मौके पर सरयू नदी के तट पर 25 लाख से ज्यादा दीप जलाए गए, जो अपने आप में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वैसे जानकारी हो कि बुधवार, यानी 30 अक्टूबर को अयोध्या (Ayodhya) में आठवां दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भव्य समारोह की अगुआई की। सीएम योगी ने आम लोगों सहित मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ मिलकर दीपोत्सव की शुरुआत की। गौरतलब है कि राम मंदिर के निर्माण के बाद ये पहला दीपोत्सव है, जिसे लेकर हर किसी का उत्साह अपने चरम पर है। भगवान श्री राम के भक्त राम भक्ती में लीन और मग्न हैं। दीपावली के इस पावन त्योहार ऑन टीवी के सभी दर्शकों को ऑन टीवी की ओर से दीवाली की हार्दिक बधाई।

ये भी पढ़ें: Threatening Salman Khan: सलमान खान की जान को खतरा! धमकी देने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त में, चौंकाने वाले तथ्य आए सामने, पढ़ें पूरी कहानी

You may also like