बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में एक मामला उभरकर सामने आया है जीशान सिद्दीकी का, जिसमें कहा जा रहा है कि पुलिस को दिए अपने बयान में जीशान ने बताया है कि उनके पिता रोजाना डायरी लिखते थे। उसी डायरी में कुछ नेताओं और बिल्डर्स के नाम का जिक्र बाबा सिद्दीकी ने किया है। जीशान ने ये भी बताया कि उनकी डायरी में लॉरेंश बिश्नोई का कोई जिक्र नहीं है। जबकि इस मामले में पुलिस ने 4500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बताते हुए 26 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिए अपने बयान में जीशान सिद्दीकी ने बताया है कि उनके पिता बाबा सिद्दीकी कई नेताओं और डेवलपर्स के साथ नियमित रूप से संपर्क में थे। जीशान ने ये भी बताया कि उनके पिता को रोजाना डायरी लिखने की आदत थी। 12 अक्टूबर 2024, यानी हत्या के दिन की बात है, जब मुंबई के एक नेता का नाम उन्होंने अपनी डायरी में लिखा था।
कई डेवलपर्स से जुड़े थे पापा – जीशान
जीशान पुलिस के सामने ये दावा किया कि उनके पिता कई ऐसे डेवलपर्स के संपर्क में थे, जो पुनर्विकास परियोजनाओं से जुड़े थे। जीशान ने ये भी बताया कि SRA पुनर्विकास परियोजना के संबंध में जब एक बार बैठक हुई थी तो उस दौरान एक बिल्डर ने उनके पिता के बारे में काफी अपशब्द भी कहे थे। ऐसे में जीशान सिद्दीकी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि इस मामले में अच्छे से जांच की जाए।
बीजेपी नेता मोहित कंभोज का नाम आ रहा सामने
पुलिस को दिए अपने बयान में जीशान ने कहा कि हत्या के दिन शाम को करीब 5:30 से 6 बजे के करीब बीजेपी नेता मोहित कंभोज ने मेरे पिता से व्हाट्सएप पर संपर्क किया था। बांद्रा में एक प्रोजेक्ट के संबंध में वो मेरे पिता से मिलना चाहता था। जीशान ने बताया कि बांद्रा इलाके के झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवालों के अधिकारों के लिए वो और उनके पिता लगातार लड़ रहे थे। वो और उनके पिता पुनर्विकास परियोजना के खिलाफ थे, जिसकी वजह से उनपर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था।
हत्या से 2 दिन बाद बाबा सिद्दीकी लेने वाले थे शपथ
जीशान सिद्दीकी ने बताया कि 2 दिन बाद ही उनके पिता विधान परिषद के विधायक के तौर पर शपथ लेने वाले थे, लेकिन दो दिन पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।
जीशान ने नहीं किया बिश्नोई गैंग का जिक्र
पुलिस को दिए अपने बयान में जीशान सिद्दीकी ने कहीं भी बिश्नोई गैंग का जिक्र नहीं किया है। जबकि जब से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, तभी से मुंबई पुलिस बिश्नोई के एंगल से मामले की जांच में जुटी रही। जीशान का कहना था कि अनमोल या लॉरेंस बिश्नोई से उनके या उनके परिवार की कभी कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में बिश्नोई उनके पिता की हत्या क्यों करेगा।