देशभर में गर्मी का बढ़ा हुआ पारा हर किसी को परेशान किए हुए है। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि गर्मी की वजह से गाड़ियों में ब्लास्ट होने की खबरें भी सामने आने लगी है। अब आप सोचेंगे कि गर्मी की वजह से गाड़ी में ब्लास्ट कैसे हो सकता है? तो बता दें कि हर कोई अपनी गाड़ी में पानी तो जरूर रखता है, तो इस पानी की वजह से ही गाड़ी में ब्लास्ट हो रहे हैं। भले ही आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है। इसलिए इस जरूरी खबर को पूरा जरूर पढिए।
कार में प्लास्टिक की बोतल रखना है खतरनाक
अगर आप अपनी कार को धूप में खड़ी करते हैं, तो गलती से भी उसमें प्लास्टिक की बोतल ना रखें। और अगर रखें भी तो उसे सीटे के नीचे रखें, या ऐसी जगह जहां पर प्लास्टिक की बोतल गलती से भी धूप के संपर्क में न आए। नहीं तो आपकी गाड़ी नें आग लग सकती है। दरअसल प्लास्टिक की जो बोतल होती है वो कार में मैग्नीफािंग ग्लास की काम करती है। जैसे ही बोतल पर धूप की डायरेक्ट रोशनी पड़ती है तो वो रिएक्ट करती है, जिसकी वजह से कार की सीट में आग लग सकती है।
अब आपके दिमाग में से सवाल आ सकता है कि अगर बोतल कोल्ड ड्रिंक की हो तो? तो बता दें कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी उतनी ही खतरनाक हो सकती है, क्योंकि धूप के संपर्क में आने से कोल्ड ड्रिंक भी गर्म तो हो ही जाती है ना। इसका टेंपरेचर बढ़ने से इसके फटने के चांस बढ़ जाते हैं।
कार में लाइटर भी ना रखें
अगर आप इतनी गर्मी में अपनी कार में लाइटर रखेंगें तो, तो आप मुसीबत मोल लेंगे। दरअसल धूम में लाइटर में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। यहां तक की हैंड सैनेटाइजर में अल्कोहल मिक्स होने की वजह से उसमें भी आग लगने की संभावना रहती है, अगर वो धूप में हो तो। क्योंकि सैनेटाइजर पर धूप की रोशनी पड़ने से कैमिकल रिएक्शन होता है, जिससे उसमें लगने के चांसेज बढ़ जाते हैं। मतलब साफ है कि अपनी कार में किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ को रखने से बचें।
ये भी पढ़ें: Kuwait Fire: कुवैत के एक रिहाइशी इमारत में लगी आग, भारतियों सहित 41 की मौत, एस जयशंकर ने जताया शोक