Best Places In Mumbai To Celebrate New Year: नए साल का आगमन होते ही लोगों का उत्साह चरम पर होता है. वो इसे सेलिब्रेट करने के लिए तरह-तरह के प्लान बनाते हैं. बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो नए साल का जश्न मनाने के लिए आउटडोर स्टेशन भी जाते हैं. तो अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को स्पेशल बनाना चाहते हैं और इसके लिए मुंबई में ही किसी शानदार लोकेशन को एक्प्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको इस मामले में गाइड कर सकते हैं.

Image Source – Web
अब इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि मायानगरी के नाम से फेमस मुंबई अपनी चकाचौंध के लिए दुनियाभर में मशहूर है. तो आज हम आपको यहां के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाकर आप अपने सेलिब्रेशन को यादगार बना सकते हैं.
कर्जत (Best Places In Mumbai To Celebrate New Year)

Image Source – Web
मुंबई की बेस्ट मानसून डेस्टिनेशन के लिए कर्जत को परफेक्ट माना जाता है. यहां की हरियाली, खूबसूरत नदियां और मन को मोह लेने वाले झरने पर्यटकों को दीवाना बना देते हैं. ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भी कर्जत एक बेहतरीन ऑप्शन में से एक है. (Best Places In Mumbai To Celebrate New Year)
रत्नागिरी

Image Source – Web
महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है रत्नागिरी, जो अरब सागर के किनारे बसा हुआ है. ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार जब पांडवों को 13 साल का वनवास मिला था तो उन्होंने उस दौरान महाराष्ट्र के इसी रत्नागिरी में भी कुछ समय व्यतीत किया था. यहां पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत मंदिर और किलों के साथ-साथ मनमोहक प्राकृतिक नजारों लुत्फ भी आप उठा सकते हैं.
नागांव बीच

Image Source – Web
मुंबई का नागांव बीच अपने मजेदार एडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए फेमस है. तो अगर आप अपने न्यू ईयर को एडवेंचरस बनाना चाहते हैं, तो मुंबई के नागांव बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आपको सनसेट का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिल जाएगा.
तम्हिनी घाट

Image Source – Web
मुंबई से करीब 140 किलोमीटर दूर लोनावाला रोड पर है तम्हिनी घाट. अगर आप नेचर लवर हैं, तो ये प्लेस आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. यहां की सह्याद्री पहाड़ियों के साथ-साथ कोलाड और मुंशी डैम आपको अलग ही आनंद का एहसास दिलाएगा. पर्यटकों को यहां की खूबसूरती बहुत भाती है. (Best Places In Mumbai To Celebrate New Year)
तारकरली

Image Source – Web
मुंबई का ये छोटा सा गांव अरब महासारगर में स्थित है. यहां के बीच काफी साफ-सुथरे और चमकदार नजर आते हैं, जो पर्यटकों को बहुत लुभाते हैं. यहां पर आप स्वादिष्ट सीफूड ट्राई करने के साथ-साथ बैकवॉटर्स में बोट राइडिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

Image Source – Web
तो फिर देर किस बात की है? न्यू ईयर का सेलिब्रेशन हो चुका है स्टार्ट. अब आप भी कर लीजिए पैकिंग और हो जाइए तैयार. (Best Places In Mumbai To Celebrate New Year)