मुंबई

सीईटी सेल: अब तो पढ़ाई में भी मेहनत करनी पड़ेगी! बीबीसीए, बीबीए वालों के लिए नया नियम।

सीईटी सेल: अब तो पढ़ाई में भी मेहनत करनी पड़ेगी! बीबीसीए, बीबीए वालों के लिए नया नियम।

पहले बीबीसीए, बीबीए, बीएमएस, और बीबीएम पढ़ने के लिए कोई झंझट नहीं था। सीधा एडमिशन हो जाता था, बस फीस भरनी होती थी। पर अब, सरकार ने इन कोर्स को प्रोफेशनल मान लिया है, यानी जॉब से जुड़े कोर्स। तो अब क्या होगा? एग्जाम देना पड़ेगा!

असल में, ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल (एआईसीटीई) के कुछ नियम हैं। वो कहते हैं कि अगर कोई कोर्स प्रोफेशनल है, तो उसमें एडमिशन के लिए टेस्ट लेना जरूरी है। तो, महाराष्ट्र में भी अब यही नियम लागू हो गया है, इसलिए जो भी इन कोर्सेस में जाना चाहते हैं उनको अब एग्जाम की तैयारी करनी पड़ेगी।

सीईटी सेल नाम की संस्था ये एग्जाम लेगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए 21 मार्च से 11 अप्रैल तक का टाइम है। सीईटी सेल की वेबसाइट www.mahacet.org पर सारी डिटेल्स मिल जाएंगी। एग्जाम का डेट और रिजल्ट वगैरह सब बाद में वेबसाइट पर ही बताएंगे।

कुछ लोग परेशान हो रहे हैं कि आखिरी समय पर ये नियम बदलने से तैयारी कैसे होगी। लेकिन, सीईटी सेल का कहना है कि घबराने की बात नहीं है। इसके अलावा, अगर गलती से फॉर्म में कुछ गलत भर दिया हो, तो 22 मार्च तक सुधार करने का भी मौका मिलेगा। सीईटी सेल वाले तो बहुत सारे कोर्सेस के एग्जाम लेते हैं, पूरे राज्य में उनके जरिए 4 हजार से ज्यादा कॉलेज में पढ़ाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें- डोंबिवली: KYC के चक्कर में फंस गए बेचारे! ऐसे गायब हुए 76 लाख कि पता भी नहीं चला

You may also like