महाराष्ट्र सरकार ने कमाल का फ़ैसला लिया है! अब जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के कागज़ात, प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड – हर जगह माँ का नाम भी लिखना पड़ेगा। जो बच्चे 1 मई 2024 के बाद पैदा होंगे, उन पर ये नया नियम लागू होगा। अनाथ बच्चों के लिए इसमें कुछ छूट है।
अब तक तो सरकारी कागज़ों में बाप का नाम लिखने का रिवाज़ था, अब इसमें नए नियम के मुताबिक पहले अपना नाम, फिर माँ का नाम, फिर पापा का नाम और सरनेम आएगा! स्कूल में दाखिला लेते वक्त, सर्टिफिकेट्स पर, पगार की स्लिप पर, जमीन-जायदाद के रिकॉर्ड में – हर जगह ये फॉर्मूला फॉलो करना पड़ेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि इस कदम से माताओं को ज़्यादा सम्मान मिलेगा। बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट में भी माँ का नाम शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत की जाएगी। शादीशुदा महिलाएं पहले की तरह पति का नाम लगा सकेंगी।
एकनाथ गंगुबाई संभाजी शिंदे…!
आई एक नाव असतं… घरातल्या घरात गजबजलेलं गाव असतं… कवी फ.मु. शिंदे यांच्या कवितेच्या ओळींमधून आईची महती आपल्याला समजते. आपल्याला जन्म देण्यापासून आपल्याला मोठे करण्यात ज्या माऊलीचा सिंहाचा वाटा असतो तिला तिचं श्रेय देण्याचा ऐतिहासिक निर्णय राज्य… pic.twitter.com/PTEJt4AGii
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) March 12, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सबने अपने ऑफिस में नेमप्लेट बदलवा ली है, जिसमें माँ का नाम भी शामिल है! उन्होंने इसकी फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है। बड़ा अच्छा लग रहा है ये सब देखकर!