मुंबई

मुंबई में बड़ा ड्रग्स कांड! करोड़ों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद, एक गिरफ्तार

ड्रग्स कांड
Image Source - Web

ड्रग्स कांड: मुंबई पुलिस की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की अवैध दवाओं का जखीरा पकड़ा है। शहर में चल रहे एक गिरोह ने दूसरे राज्यों से ये दवाइयां मंगवाई थीं। एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है।

मुंबई में ड्रग्स की तस्करी कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार NCB को पहले से ही इस गिरोह के बारे में जानकारी मिल गई थी। एजेंसी ने कई दिनों तक इनकी गतिविधियों पर नज़र रखी थी।

कैसे पकड़ा गया गिरोह?

NCB को मुंब्रा इलाके में चल रहे इस गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। एजेंसी ने इलाके की निगरानी बढ़ा दी थी। इसी बीच पता चला कि गिरोह का एक बड़ा माल पनवेल में स्टोर किया गया है। इसके बाद NCB की टीम ने शनिवार को छापेमारी की कार्रवाई की। पहले तो वहां से भारी मात्रा में कोडीन सिरप मिला, फिर अल्प्राजोलम और निट्राजेपम की गोलियां भी हाथ लगीं।

गिरफ्तार हुआ टी.एम. शफी

इस दौरान टी.एम. शफी नाम का व्यक्ति इस माल को लेने पहुंचा जिसे NCB ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शफी ने मुंब्रा के एक और ठिकाने का खुलासा किया जहां और भी दवाइयां रखी गई थीं।

ये कार्रवाई दिखाती है कि मुंबई में किस तरह नशीले पदार्थों का जाल फैला हुआ है। अक्सर ये दवाइयां युवाओं को निशाना बनाकर बेची जाती हैं। NCB की इस कार्रवाई से ड्रग्स के इस धंधे पर लगाम लगने की उम्मीद है। बरामद की गई दवाइयों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: Bank Fraud: बैंक कर्मचारी ने लगाया बड़ा चूना, 1.5 करोड़ रुपये लेकर भागा! जानिए कैसे किया फ्रॉड

You may also like