मनोरंजन

Bigg Boss 17: कंबल के अंदर रोमांटिक हुए खानजादी और अभिषेक, वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ किसी न किसी वजह से खबरों में बना रहता है. इस बार का सीजन Bigg Boss 17 भी कंट्रोवर्शी के मामले में हमेशा की तरह टॉप पर रह रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑडियंस की दिलचस्पी इसमें बढ़ रही है. घर में घरवालों के बीच होनेवाले झगड़े तो मजेदार होते ही हैं, साथ ही प्यार मोहब्बत वाले पल भी ऑडियंस का भरपूर आनंद करते हैं. तो शो के मेकर्स भी मनोरंजन लेवल को बनाए रखने में किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

वायरल हुआ खानदाजी और अभिषेक का वीडियो

अब ताजा एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि खानदाजी और अभिषेक कुमार कंबल के नीचे एक-दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Fighter Teaser: Deepika Padukone और Hrithik Roshan स्टारर ‘फाइटर’ का दमदार टीज़र हुआ रिलीज़

एक ही कंबल में नजर आ रहे हैं अभिषेक और खानदाजी

हाल के ही एक एपिसोड का ये वीडियो है, जो सोशल मीडिया की खबरों में आग लगाने का काम कर रहा है. दोस्ती, प्यार और तकरार के बाद फिर से प्यार का एहसास दिलाने वाले इस वीडियो पर लोग भर-भर के अपनी राय रख रहे हैं. पहले तो आप खुदृ ही देखिये कि आखिर कंबल के नीचे ये दोनों कर क्या रहे हैं?

इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि दोनों ने एक-दूसरे को किस किया.

पहले भी नजर आ चुके हैं साथ (Bigg Boss 17)

गौरतलब है कि पहले भी अभिषेक और खानदाजी एक साथ नजर आ चुके हैं. जब दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था. वो एक-दूसरे को अच्छे से जानने लगे थे, तो उन्होंने तकिये के नीचे अपना हाथ रखा था. उनके इस हरकत पर मुनव्वर फारुखी का ध्यान गया था, जिसके बाद खानदाजी से उसने इस बारे में पूछा भी था और खानदाजी ने उस बात को एक्सेप्ट भी कर लिया था. हालांकि बाद में खानदाजी और अभिषेक की लड़ाई हो गई थी. लेकिन इस वीडियो के सामने आने से लगता है कि दोनों के बीच फिर से प्यार की खिचड़ी पकने लगी है. वैसे इस खबर पर आपका क्या कहना है? कमेंट कर जरूर बताएं.

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: The Archies प्रीमियर के कुछ दिन बाद Big B ने बहू Aishwarya को इंस्टाग्राम पर किया Unfollow: रिपोर्ट

You may also like