देश-विदेश

बिहार के लाल आनंद कुमार की कोरिया में धमाकेदार एंट्री, पर्यटन का चेहरा बनकर लहराया तिरंगा

बिहार के लाल आनंद कुमार की कोरिया में धमाकेदार एंट्री, पर्यटन का चेहरा बनकर लहराया तिरंगा
सुपर 30 के चमत्कारी शिक्षक बने कोरिया के पर्यटन राजदूत: भारत के मशहूर गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी में एक नया अध्याय जुड़ गया है। हाल ही में उन्हें दक्षिण कोरिया के पर्यटन विभाग ने अपना मानद राजदूत चुना है। इस खास मौके पर आनंद कुमार ने कोरिया की धरती पर कदम रखा और वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह: कोरिया में दिखा भारतीय शिक्षा का जलवा

कोरिया पर्यटन संगठन (KTO) के मुख्यालय में आनंद कुमार को औपचारिक रूप से शपथ दिलाई गई। KTO के कार्यकारी उपाध्यक्ष हक्जू ली ने खुद उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर ली ने कहा, “आनंद कुमार ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए जो काम किया है, वो काबिले तारीफ है। इसीलिए भारत और कोरिया दोनों जगह उनकी इतनी इज्जत है।”

आनंद कुमार की लोकप्रियता का जादू: सियोल यूनिवर्सिटी में छाया रंग

सियोल विश्वविद्यालय में भी आनंद कुमार का जोरदार स्वागत हुआ। वहां उनकी किताब ‘सुपर 30’ पर गहन चर्चा हुई। इस किताब को कोरियाई भाषा में भी अनुवाद किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक पहुंचे। आनंद कुमार ने अपने अनुभव साझा किए और लोगों के सवालों के जवाब दिए।

युवाओं से मिला प्यार: आनंद कुमार हुए भावुक

अपने अनुभव साझा करते हुए आनंद कुमार ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि सुपर 30 कोरिया में इतना फेमस है। इतने सारे लोगों ने मेरी किताब पढ़ी है, यह जानकर मैं हैरान हूं। यहां के युवाओं का प्यार देखकर ऐसा लगा जैसे मैं भारत में ही हूं।”

शिक्षा का महत्व: आनंद कुमार का संदेश

आनंद कुमार ने युवाओं को एक खास संदेश दिया। उन्होंने कहा, “शिक्षा एक ताकतवर माध्यम है। भारत और कोरिया के युवा एक-दूसरे की संस्कृति से बहुत कुछ सीख सकते हैं। बस नौकरी पाने तक सीमित न रहें, समाज को कुछ वापस देने की कोशिश करें।”

दो देशों के बीच पुल: पर्यटन राजदूत की भूमिका

आनंद कुमार ने अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में कहा, “मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं। भारत और कोरिया के युवाओं को एक-दूसरे को जानने और समझने का यह बेहतरीन अवसर है।”

एक नई शुरुआत

आनंद कुमार की इस नई भूमिका से भारत और कोरिया के बीच शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के लिए एक नई शुरुआत साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: क्या टेलीग्राम पर लगेगा बैन? टेलीग्राम के बॉस की गिरफ्तारी से मचा बवाल, जानें पूरा मामला

हैशटैग: #AnandKumar #Super30 #IndiaKoreaFriendship #EducationDiplomacy #TourismAmbassador

You may also like