Ajit Pawar को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अजित गुट के एनसीपी का साथ छोड़ सकती है। हालांकि दोनों पार्टियों की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है। दरअसल कुछ समय पहले की ही बात है, जब RSS ने अपने मुखपत्र में भाजपा का पवार के साथ किए गए गठबंधन पर सवाल उठाया था।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये खबर लिखी गई थी कि भाजपा का लोकसभा चुनाव से पहले एनसीपी गुट के साथ जाने से RSS खुश नहीं है। मीडिया रिपर्ट्स में कहा जा रहा है कि अजित पवार (Ajit Pawar) से नाता तोड़कर भाजपा शिंदे गुट वाली शिवसेना के साथ विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि बीजेपी इस बात मंथन कर रही है कि अगर वो विधानसभा चुनाव में अजित पवार के साथ चुनाव नहीं लड़ती है, तो उन्हें क्या नुकसान हो सकता है। तो वहीं एक अन्य भाजपा नेता का मानना है कि, “अगर बीजेपी अजित पवार का साथ छोड़कर शिंदे के साथ जाती है, तो ऐसा लगेगा की जरूरत पड़ने पर भाजपा ने अजित पवार का साथ लिया और फिर इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया।”
ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र की राजनीति में कौन-कौन से रंग खिलते हैं और कौन सी पार्टी किसका दामन थामकर विधानसभा चुनाव में उतरती हैं। वैसे आपका इसपर क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें: ओडिशा की राजनीति में भाजपा की पहली जीत: मोहन माझी ने संभाली सत्ता की बागडोर!