Bollywood News: प्रभास का नाम सुनते ही सबके मन में ‘बाहुबली’ का ख्याल आता है. ये वही फिल्म थी, जिसने प्रभास को दुनियाभर में पहचान दिलाई थी. प्रभास ने इस फिल्म में शानदार एक्शन का प्रदर्शन किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में उनके बॉडी डबल का भी बड़ा योगदान था? प्रभास के बॉडी डबल का नाम किरण राज है, जो एक पेशेवर स्टंटमैन हैं. किरण राज ने ‘बाहुबली’ के अलावा भी कई फिल्मों में प्रभास के बॉडी डबल के रूप में काम किया है, जैसे ‘साहो’, ‘राधे श्याम’, ‘सलार’ और ‘कल्कि 2898 एडी’.
किरण राज की फीस का अंदाजा आपको हैरान कर देगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, किरण राज को हर दिन के हिसाब से 30 लाख रुपये की फीस मिलती है. यानी कि एक महीने में वो 9 से 10 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. बता दें कि ये फीस उनके एक्शन सीन्स के आधार पर बदलती रहती है. किरण राज की कद काठी प्रभास जैसी है, इसलिए उन्हें उनका बॉडी डबल बनने में कोई दिक्कत नहीं होती है. (Bollywood News)
ये भी पढ़ें: Bollywood News: यूके की सांसद में दिखाई जाएगी शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ !
किरण राज के अलावा, प्रभास के एक और बॉडी डबल हैं, जिनका नाम अन्ना राज है। अन्ना राज भी एक स्टंटमैन हैं, जो प्रभास के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अन्ना राज की फीस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन माना जाता है कि वो भी किरण राज की तरह ही अच्छी रकम कमाते हैं. (Bollywood News)
ये भी देखें: Bollywood News: मिथुन चक्रवर्ती को मिला पद्म भूषण, तो चिरंजीवी हुए पद्म विभूषण से सम्मानित, जानें और किन्हें मिला कौन सा पुरस्कार