मुंबई

भेड़ा की हत्या पर बॉम्बे हाईकोर्ट भड़का, “क्या मज़ाक चल रहा है? 10 साल में कुछ नहीं हुआ!”

भेड़ा की हत्या पर बॉम्बे हाईकोर्ट भड़का, "क्या मज़ाक चल रहा है? 10 साल में कुछ नहीं हुआ!"

हाई-प्रोफाइल रामनारायण गुप्ता मर्डर केस तो याद ही होगा आपको। उस केस में एक अकेला चश्मदीद गवाह था – अनिल भेड़ा। मगर बेचारा अपनी गवाही भी नहीं दे पाया। गवाही देने से कुछ दिन पहले ही उसका अपहरण हुआ और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बहुत शोर मचाया, मगर ना भेड़ा मिला, ना उसके हत्यारे। इतना वक्त बीत गया, और पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। इसी बात ने पूरे शहर में लोगों का विश्वास न्याय व्यवस्था से उठा दिया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भेड़ा की हत्या वाले केस की जांच पर पुलिस को खूब लताड़ लगाई है। कोर्ट ने कहा, “ये बेहद शर्म की बात है कि 10 साल से ज्यादा हो गए और तुम लोग कुछ नहीं कर पाए? इतना ज़रूरी गवाह था, उसकी सुरक्षा तक नहीं कर पाए और अब उसके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।”

ये केस बेहद पेचीदा है।  2011 में भेड़ा अपने घर से गायब हो गया था, और उसे कोर्ट में गवाही देने जाना था।  कोर्ट ने अपने फैसले में ये तक कहा, “भेड़ा को गवाही देने के कुछ दिन पहले किडनैप किया गया, फिर उसकी हत्या… मतलब साफ है कि किसी को गवाही नहीं चाहिए थी।”

भेड़ा की विधवा बेचारी इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है। अब देखते हैं कि हाईकोर्ट की डांट के बाद क्या पुलिस कुछ ढंग का काम करती है या नहीं।

यह भी पढ़ें- इंश्योरेंस से नहीं होंगे दो-दो हाथ, टैक्स बचाने के भी हैं साथ!

You may also like