मुंबई

Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को BMC ने रोका, इस वजह से बंद किया गया काम

Bullet Train Project
Image Source - Web

Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को मुंबई मानगरपालिका ने फिलहाल के लिए रोक दिया है. BMC के एच ईस्ट वार्ड द्वारा बुलेट ट्रेन के इस परियोजना को तत्काल काम रोकने का नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि सोमवार, यानी 11 दिसंबर से ही काम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?

इस वजह से रोका गया बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) का काम

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से मुंबई की हवा में बढ़ते प्रदुषण ने शहर में लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में प्रूदषण नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए मुंबई महानगरपालिका ने शहर में होनेवाले विकास और निर्माण कार्यों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य है. लेकिन बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का जो कार्य चल रहा था, उसमें BMC के द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनदेखी की जा रही थी, जिसकी वजह से तत्काल इस काम को रोकने का नोटिस जारी किया गया.

BKC में बुलेट ट्रेन के सबवे स्टेशन का हो रहा निर्माण

गौरतब है कि मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली बुलेट ट्रेन का मुंबई में शुरुआती स्टेशन ब्रांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स ही है. इसीलिए यहां पर सबवे स्टेशन के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है. हालांकि फिलहाल के लिए नगर पालिका द्वारा प्रदुषण नियंत्रण के लिए लागू की गई गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए यहां पर काम को बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें: Badlapur: बदलापुर में ट्रेन का दरवाजा बंद करने पर तीन महिला यात्रियों के खिलाफ FIR दर्ज

Bullet Train Project: 

दरअसल पिछले दिनों ही मुंबई नगर पालिका के संयुक्त आयुक्त ने BKC में चल रहे बुलेट ट्रेन के परियोजना कार्य का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने पाया कि वो प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह भी नगर पालिका की वार्ड स्तरीय टीमों ने वहां का निरीक्षण किया था. उस दिन भी उन्होंने यही पाया कि वहां पर किसी तरह के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में नगर पालिका ने काम रोकने का नोटिस जारी कर दिया.

ये भी पढ़ें: Navi Mumbai: नवी मुंबई बना अवैध निर्माणों का Hub, 15 हज़ार से अधिक अनधिकृत इमारतें

You may also like