लाइफ स्टाइल

हेयर ग्रोथ के लिए बेस्ट है मक्खन, हेयर एक्सपर्ट चेतन लिंबाचिया से जानें कैसे करें इस्तेमाल

हेयर ग्रोथ
Image Source - Web

हेयर ग्रोथ के लिए बेस्ट है मक्खन: आज की भागदौड़ भरी लाइफ में बालों की समस्या हर इंसान की परेशानी बन गई है। फिर चाहे बूढे लोग हों, जवान लोग हों या फिर बच्चे ही क्यों ना हो। पुरुष हो या स्त्री। हर कोई बालों की समस्या से त्रस्त है। यहां हम आपको हेयर एक्सपर्ट चेतन लिंबाचिया के बताए एक बहुत ही अचूक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से किसी भी उम्र के लोग बालों की कई समस्या से पार पा सकते हैं।

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं। बेवक्त सफेद हो रहे हैं तो भी ये उपाय आपके लिए रामबाण का काम कर सकता है। यहां तक उन बच्चों के लिए भी ये उपाय कारगर साबित होता है, जिनके बाल जन्म से ही पतले और बेजान हैं। तो आइए जानते हैं क्या है वो घरेलू उपाय, जो आपके बाल को बनाएंगे मजबूत और घने।

हेयर ग्रोथ के लिए बेस्ट है मक्खन
बालों के झड़ने की समस्या या फिर बचपन से ही पतले बालों को घना करने के लिए स्कैल्प में मक्खन लगाना काफी ज्यादा लाभदायक होता है। इसके लिए आप मक्खन को अच्छे से बालों की जड़ों में लगाएं और करीब दो घंटे तक लगा रहने देने के बाद पानी से धो लें।

दरअसल बालों की जड़ों में मक्खन लगाने से स्कैल्प सॉफ्ट होता है, जिससे बोलों के ग्रोथ में मदद मिलती है। इस प्रक्रिया को आप हर हफ्ते दो से तीन बार कर सकते हैं।

गुड़ और घी मिलाकर खाने से बढ़ती है बालों की ग्रोथ
सिर में मक्खन लगाने के अलावा घी और गुड़ के मिश्रण को खाना भी बालों के ग्रोथ में काफी फायदेमंद होता है। इसका सेवन बच्चे से लेकर बूढ़े व्यकित तक कर सकते हैं।

इस तरह मक्खन का पैक और घी व गुड़ का सेवन आपके बालों की ग्रोथ में रामबाण का काम करता है। तो अगर आप या आपके बच्चे बालों की समस्या से ग्रसित है, तो ये दो उपाय करके जरूर देखें।

बालों से जुड़ी सारी समस्याओं से निजात पाने के लिए ये पूरा इंटरव्यू जरूर देखें:

You may also like