देश-विदेश

Byju’s Crisis: एक साल पहले 17 हजार करोड़ के मालिक, अब गो गए हैं जीरो पर आउट

Byju's Crisis
Image Source - Web

Byju’s Crisis: एडटेक कंपनी Byju’s के फाउंडर बायजू रविंद्रन को तगड़ा झटका लगा है। जारी नकदी संकट की वजह से कंपनी के हालात बुरी तरीके से बिगड़ गए हैं। सालभर में कंपनी की वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर से घटकर 1 अरब डॉलर पर आ गई है। बुरी परिस्थिती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी के किसी भी कर्मचारी को सैलरी तक नहीं दी जा पा रही है।

इतना ही नहीं, अब तो बायजू रविंद्रन को एक और झटका लगा है। और वो झटका ये है कि फोर्ब्स की दुनिया की अरबपतियों की लिस्ट में उनकी नेटवर्थ जीरो आंकी गई है। गौरतलब है कि सालभर पहले ही बायजू रविंद्रन देश के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में शुमार थे। सालभर पहले उनके नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 17545 करोड़ रुपये थी।

फोर्ब्स के अनुसार, पिछले साल की लिस्ट के मुकाबले सिर्फ 4 लोग ही इस साल इससे बाहर गए हैं। उनमें से एक बायजू रविंद्रन भी हैं। जिस तरह पिछले एक साल से संकट का दौर चल रहा है, उसे देखते हुए ब्लैकरॉक ने एडटेक कंपनी बायजू की वैल्यूशन 22 अरब डॉलर के कम करके 1 अरब डॉलर कर दी थी।

साल 2011 में हुई थी Byju’s की स्थापना

देशभर में फेमस कंपनी Byju’s की स्थापना साल 2011 में हुई थी। कंपनी ने काफी तेज रफ्तार से सफलता के कदम चूमे थे। खासकर कोरोना महामारी ने तो कंपनी की बल्ले-बल्ले ही कर दी थी। लगातार मिल रही बड़ी-बड़ी सफलता को देखते हुए कंपनी ने अमेरिका में भी कदम रख दिया, लेकिन इसके बाद लगातार कंपनी को झटके पर झटके मिलने लगे और आज हालात बद से बदत्तर हो गए।

You may also like