मुंबई के मलाड इलाके में IPL मैच पर सट्टेबाज़ी का भंडाफोड़! ‘हुकअप कैफ़े’ का मालिक निखिल सिंह 25 साल की उम्र में ही बन गया जुआरी। पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान इस कैफे पर छापा मारा और इसे रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि देवराख वाड़ी की एक चाल में स्थित इस कैफ़े में सट्टेबाज़ी का खेल चल रहा है। 16 अप्रैल को पुलिस ने रात में 9 बजे छापा मारा, तो देखा कि कई युवा टेबल के पास खड़े होकर आईपीएल मैच देख रहे थे और कैफ़े का मालिक निखिल सिंह भी वहीं मौजूद था।
पुलिस ने सिंह का मोबाइल फोन चेक किया, जिसमें क्रिकेट से जुड़े दो ऐप मिले जो लाइव मैच के अपडेट और आंकड़े दे रहे थे। इससे भी बड़ी बात, पुलिस को फोन में एक सट्टेबाज़ी वाली वेबसाइट भी मिली। सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसके फोन से व्हाट्सएप चैट्स में पता चला कि वो सट्टेबाज़ी के लेन-देन भी करता था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा! CERT-IN पर साइबर हमला, सरकारी विभागों की गोपनीय जानकारी खतरे में