मनोरंजनमुंबई

Ranbir Kapoor के खिलाफ शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor Viral Christmas Video (Photo Credits: InstantBollywood)

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का क्रिसमस मनाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के चलते अभिनेता मुश्किल में पड़ते नज़र आ रहे हैं. दरअसल रणबीर कपूर के इस वायरल वीडियो पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, जिसकी शिकायत घाटकोपर पुलिस स्टेशन में की गई है.

यह शिकायत बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा ने दायर की है जिसमें उन्होंने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295ए, 298, 500 और 34 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की है.

वायरल वीडियो में केक के ऊपर वाइन और शराब डाली जाती है और फिर रणबीर कपूर ‘जय माता दी’ कहते हुए उसमें आग लगा देते हैं. वीडियो में परिवार के बाकी सदस्यों को भी यही नारा लगाते देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान का Pre-Wedding Celebration शुरू, किरण राव और बेटे आजाद भी हुए शामिल

शिकायत के अनुसार, हिंदू धर्म में अन्य देवताओं का आह्वान करने से पहले अग्नि देवता का आह्वान किया जाता है, लेकिन रणबीर कपूर और उनके परिवार के सदस्यों ने क्रिसमस मनाते समय जानबूझकर नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया और “जय माता दी” के नारे लगाए.

इसमें आरोप लगाया गया कि शिकायतकर्ताओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के लिए वीडियो बनाया और प्रसारित किया गया है.

 

You may also like