Covid-19 In Mumbai: सोमवार को BMC स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि, महाराष्ट्र में भी कोविड-19 के जेएन.1 वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी कोविड के मरीजों में लक्षण काफी सामान्य थे और सभी मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. हालांकि राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा जरूर दी है.
गौरतलब है कि दिन-ब-दिन नए सब वेरिएंट के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. जहां तक महाराष्ट्र की बात है तो अब तक राज्य में सब वेरिएंट से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा पुणे में 150, नागपुर में 30, मुंबई में 19, सोलापुर में 9, ठाणे में 7, सतारा में 7 और अन्य जिलों में शेष मामले दर्ज किए गए हैं.
BMC से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने में मुंबई में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 19 में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में 11 पुरुष हैं, जबकि 8 महिला हैं. सभी मरीजों में सामान्य से लक्षण पाए गए थे. फिलहाल सभी मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
सोमवार को 61 नए मरीज मिले (Covid-19 In Mumbai)
सोमवार, यानी कि 8 दिसंबर 2024 को महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 61 मरीज पाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मुंबई में 23, ठाणे में 11, नवी मुंबई में 9 और मीरा-भायंदर में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. तो वहीं कल्याण-डोंबिवली में 1 मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि वर्तमान में महाराष्ट्र में एक्टिव कोरोना मरीजों की कुल संख्या 882 है, जिनमें से मुंबई में 165, ठाणे में 104, नवी मुंबई में 80 और अन्य जिलों में शेष मामले हैं. इन सबमें से राज्य भर में कुल 41 मरीजों का इलाज ही अस्पतालों में चल रहा है. बाकी के सभी घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं.
ये भी देखें: Mumbai Trans Harbour Link: समुद्र पर 20 मिनट की सवारी कर भूल जाओगे लंदन ब्रिज, देना पड़ेगा बस इतना टोल