Crime News: महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुपवाड़ से एक दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां वट पूर्णिमा के पवित्र दिन एक नवविवाहिता ने अपने पति को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
शादी के महज तीन हफ्ते बाद ही खूनी वारदात
मिली जानकारी के मुताबिक, 23 मई को सतारा निवासी राधिका लोखंडे की शादी अनिल लोखंडे से हुई थी, लेकिन शादी के सिर्फ तीन हफ्ते बाद ही इस रिश्ते का भयानक अंत हो गया। मंगलवार (10 जून) देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर भयंकर झगड़ा हुआ।पुलिस के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे जब अनिल सो गया, तो राधिका ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।
पारिवारिक कलह बनी हत्या की वजह?
हत्या के बाद राधिका ने अपने चचेरे भाई को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुधवार (11 जून) को आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। MIDC पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पारिवारिक कलह मानी जा रही है।
दूसरी शादी, शारीरिक संबंध और गहराता विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनिल लोखंडे की ये दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी का कैंसर से निधन हो गया था। पुलिस का कहना है कि शादी के बाद शारीरिक संबंध बनाने को लेकर अनिल और राधिका के बीच बहस हुई थी। कुपवाड एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसी बात से नाराज राधिका ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जब वो सो रहा था। मृतक के रिश्तेदार मुकेश लोखंडे की शिकायत पर राधिका के खिलाफ BNS की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: India 2nd Largest Fish Producer: महाराष्ट्र के मछुआरों की मेहनत से भारत बना मछली उत्पादन का सिरमौर