महाराष्ट्र

Cyber Crime: लड़की ने किया वॉट्सएप मैसेज, लालच में आकर इंजीनियर ने गंवाए 62 लाख

Cyber Crime
Image Source - Web

Cyber Crime: आए दिन साइबर क्राइम की घटनाएं लोगों को सतर्क करने का काम कर रही है, लेकिन इसके बावजूद पढ़े-लिखे समझदार लोग इसके शिकार होने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। अब एक तरोताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है, जहां एक इंजीनियर ने ज्यादा पैसा कमाने के लालच में दो महीने के अंदर अपने 62 लाख रुपये गंवा दिए।

दरअसल किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले ठाणे के एक इंजीनियर को एक लड़की ने वॉट्सएप मैसेज किया, जिसमें उसने खुद का नाम अनाया बताया। और अनाया नाम की उस महिला से इंजीनियर ने जब बात की तो महिला ने उसे इनवेस्टमेंट पर अच्छा-खासा रिटर्न का लालच दिया। महिला ने इंजीनियर को अपने झांसे में लेते हुए कहा कि शेयर ट्रेडिंग की मदद से काफी कम समय में वो उसे अच्छा मुनाफा करवा देगी।

पढ़ा-लिखा और खुद को समझदार समझनेवाला वो इंजीनियर बड़ी ही आसानी से उस महिला के झांसे में आ गया और महज 2 महीने के अंदर उसने अपने 62 लाख रुपये गंवा दिए। ना तो उसे किसी तरह का कोई रिटर्न मिला और ना वो मिला उसके हाथ लगी। जब तक उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तब तक उसका अकाउंट खाली हो गया और वो महिला फरार हो गई। अब फछतावे के साथ खुद को लुटा चुके इंजीनियर ने पुलिस में इस बात की खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सितंबर से नवंबर 2024 के बीच की बताई जा रही है। पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि उस महिला ने किस तरीके से इंजीनियर को ठगा और उसके साथ और कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

You may also like