महाराष्ट्र

मुंबई में बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

मुंबई
Image Source - Web

मुंबई के चुनाभट्टी पुलिस थाने के कुरैश नगर में गुरुवार की शाम को घटी एक दिल दहना देने वाली घटना ने पुलिस तक के रौंगटे खड़े कर दिए। यहां एक 40 साल की महिला रेशमा ने अपनी 60 साल की मां को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया और हत्या को अंजाम देने के बाद खुद पुलिस स्टेशन पहुंच कर उसने आत्मसमर्पण भी कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रेशमा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मुताबिक रेशमा ने अपने कबूलनामें में बताया कि उसकी मां उससे प्यार नहीं करती थी, जबकि दूसरी बहनों को वो बहुत प्यार करती थी, जिसकी वजह से आए दिन घर में झगड़े होते रहते थे। गुरुवार को जब रेशमा और उसकी मां घर में अकेली थी तो दोनों के बीच किसी बात को लेकल बहस हुई और गुस्से में आकर रेशमा ने चाकू से मां को मार डाला। चाकू का हमला इतना तेज था कि रेशमा की मां सबीरा की मौत मौके पर ही हो गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी रेशमा शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। खुद उसका पूरा परिवार है, बावजूद इसके उसने अपनी मां के प्यार को लेकर इतना बड़ा कदम उठा लिया।

अब इस जघन्य अपराध की वजह से ना सिर्फ वो, बल्कि उसका पूरा परिवार भी परेशानी में पड़ गया है। अब यहां सवाल ये उठता है कि क्या रेशमा ने सिर्फ इसी वजह से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया कि उसकी मां उससे प्यार नहीं करती या फिर मामला कुछ और है। आखिर रेशमा ने इतना बड़ा जघन्य अपराध किया क्यों, क्या उसे अपने पति और बच्चों के जिंदगी की चिंता नहीं हुई, क्योंकि इस बात से तो वो भी भलीभांति वाकिफ होगी कि किसी की हत्या का अंजाम क्या होता है।

इस हत्या ने एक साथ कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे कोई बेटी मां के प्यार के लिए मां की ही हत्या कर सकती है। खैर पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। तो अब देखने वाली बात होगी कि इस हत्यकांड में क्या कुछ निकलकर सामने आता है।

ये भी पढ़ें: Nagpur Murder Case: नागपुर में डबल हत्याकांड, माता-पिता को बेटे ने ही उतारा मौत के घाट, मामूली बात पर वारदात को दिया अंजाम

You may also like