Dawood Ibrahim: पिछले कुछ दिनों से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म हो रखा है, कि अंडरवर्ल्ड डॉन को पाकिस्तान में जहर दे दिया गया है, जिसके बाद गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उसे कराची के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उससे ये जाहिर होता है कि डॉन को लेकर फैली ये खबर पूरी तरह से अफवाह है.
जिंदा और स्वस्थ है डॉन (Dawood Ibrahim)
खूफिया सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में दाउद को जहर देने की खबर को पूरी तरीके से नकार दिया गया है. तो वहीं न्यूज-18 की रिपोर्ट के अनुसार दाऊद के करीबी छोटा शकील ने भी पुष्टि की है कि डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) जिंदा है और पूरी तरह से स्वस्थ है. रिपोर्ट के मुताबिक छोटा शकील ने कहा कि, ‘दाऊद जिंदा और स्वस्थ है. मैं भी इस फेक न्यूज को देख कर पूरी तरह शॉक में आ गया था.’ गौरतलब है कि 17 दिसंबर को ही दाऊद को जहर देने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थी.
पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने रविवार, यानी की 17 दिसंबर की देर रात को सोशल मीडिया के कुछ पोस्ट का हवाला देते हुए डॉन को जहर और अस्पताल में एडमिट कराने का अनुमान लगाया था. यही नहीं इंटरनेट स्पीड को भी पाकिस्तान में कम कर दिया गया था. इस बात को भी दाऊद से जोड़ा गया था. हालांकि बाद में ये खबर सामने आई थी कि इमरान खान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी की वर्चुअल मीटिंग को रोकने के इरादे से ऐसा किया गया था.
पहले भी आती रही है डॉन के मौत की खबरें
इंटरनेशनल प्रतिबंधों के बावजूद दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसका परिवार पिछले कई सालों से पाकिस्तान में बेखौफ आराम की जिंदगी जी रहा है. इससे पहले भी दाऊद इब्राहिम से जुड़ी मौत की खबरें सामने आती रही हैं और वो अफवाह साबित होती रही हैं. हालांकि इस बार डॉन को जहर दिए जाने की खबर को लोगों ने पूरी तरीके से सच मान लिया था. दरअसल पिछले कुछ महीनों में भारत के कई आतंकियों को अज्ञात हमलावर मौत के घाट उतार चुके हैं. ऐसे में यही माना जा रहा था कि उन्हीं हमलावरों में से किसी ने दाऊद को भी जहर दे दिया होगा, लेकिन अब ये खबर झूठी साबित हो रही है.
भारत का मोस्ट वांटेड है दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)
जानकारी हो कि 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टर माइंड माना जाता है दाऊद इब्राहिम. मुंबई में हुए उस सीरियल बम धमाके में 250 लोगों ने अपनी जान गवांई थी, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए थे. इसके बाद साल 2003 में दाऊद को अमेरिका और भारत ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था. वर्तमान में वो भारत देश की मोस्ट वांटेड लिस्ट में टॉप पर है. लगातार भारत की ओर से कहा जाता रहा है कि दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पाकिस्तान के कराची में रह रहा है. हालांकि पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत के इस दावे को गलत बताया है. लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि ओसामा बिन लादेन समेद दुनिया के आतंकियों को शरण देता रहा है पाकिस्तान.
ये भी पढ़ें: PM Modi: अमेरिका में पन्नू की हत्या पर पहली बार आया पीएम मोदी का बयान, बोले- सबूतों को देखेंगे