देश-विदेश

रील बनाने के चक्कर में गई जान! स्कूल में स्टंट करते वक्त युवक पर गिरी छत, मौत

रील बनाने के चक्कर में गई जान! स्कूल में स्टंट करते वक्त युवक पर गिरी छत, मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में रील बनाते हुए एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 21 साल का शिवम स्कूल की छत से उल्टा लटक कर स्टंट कर रहा था और पैर छत के एक हिस्से में फंसाए हुए था। अचानक छत का वो हिस्सा नीचे गिर गया और शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोस्त यह वीडियो अपने फोन में शूट कर रहे थे।

शिवम के रिश्तेदार इस खबर से टूट गए।  पहले तो उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। स्कूल में मातम छा गया जहां शिवम के परिवार वाले उसके जाने का गम मना रहे थे।

इंस्टाग्राम पर बनाई जा रही इस रील में साफ दिख रहा है कि शिवम छत से कैसे लटक रहा था। उसने अपने पैरों से सहारा लिया हुआ था और हाथों में ईंट पकड़ी हुई थी, जिससे वो एक्सरसाइज़ कर रहा था। इसी दौरान छत का वो हिस्सा टूट कर गिर गया।

शिवम बहुत मेहनती लड़का था और अपने गरीब परिवार की मदद करना चाहता था।  वो एक फैक्ट्री में काम करता था और वहां से पानी के पैकेट उठाकर रिक्शे से सप्लाई करता था। उसके पिता एक दूसरे राज्य में मज़दूरी करते हैं।

पुलिस को इस घटना की जानकारी मिल गई है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रील्स बनाने का यह शौक़ धीरे-धीरे जानलेवा होता जा रहा है। कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए, लोग अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें-पहलवान दीपक पुनिया और सुजीत को ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर! जानिए क्यों

You may also like