BMC Scheme: मुंबई में दिव्यांगों के लिए शुरू की जाने वाली BMC की आर्थिक मदद योजना में देरी हो गई है। चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इस योजना को फिलहाल रोक दिया गया है। इससे दिव्यांग लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि BMC ने साल 2023 में दिव्यांगों को आर्थिक मदद देने के लिए एक योजना का ऐलान किया था। मुंबई के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की खास पहल पर इसे इस साल के बजट में शामिल किया गया था, जिसका मकसद दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाना था। योजना के मुताबिक, कुछ शर्तों को पूरा करने वाले दिव्यांगों को साल भर में एक तय रकम मिलना तय हुआ था।
चुनाव बना बाधा
BMC की ये योजना लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू होने वाली थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने से इसे रोकना पड़ा। अब ये योजना जून में जाकर शुरू हो पाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 59,000 दिव्यांग इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। देरी होने से इन्हें आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है।
दिव्यांगों के लिए इस तरह की सरकारी योजनाएं काफी मददगार होती हैं। BMC का इरादा नेक था, लेकिन चुनाव के चलते जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचने में देरी हो गई है। उम्मीद है कि जल्द ही योजना को अमल में लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: रात भर पूछताछ कर अधिकारों का हनन! बॉम्बे हाईकोर्ट ने ED को लगाई फटकार, जारी किए नए निर्देश