Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी ने देशभर के लोगों को तो परेशान किया ही है, लेकिन दिल्ली कई इलाके ऐसे हैं जहां पर लोग गर्मी से तो परेशान हैं ही, पानी की एक बूंद के लिए भी तरस रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि जैसे ही इलाके में पानी का टैंकर आता है लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है। यहां तक कि लोग मारा-मारी पर उतर जाते हैं।
दरअसल इन इलाकों में पानी की पाइपलाइन नहीं है। ऐसे में इन इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति की जाती है। लोगों को पानी के इंतजार में घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है। और जैसे ही पानी लेकर टैंकर वहां पहुंचता है तो माहौल युद्ध जैसा हो जाता है।
पानी के लिए मचे घमाशान में लाइन लगाने का कोई फायदा नहीं होता है, बल्कि जो ताकतवर होता है उसे तो पानी मिल जाता है, लेकिन लाचार, कमजोर और बुजर्ग लोगों को पानी के लिए किस्मत के भरोसे रहना पड़ता है। लोग टैंकर में ऊपर से पाइप डालकर पानी लेने की शुरुआत कर देते हैं। बता दें कि ये हालात रोज के हैं। थोड़ेसे पानी में ही लोगों को गुजर-बसर करना पड़ रहा है। यकीन नहीं होता, तो ANI द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देख लीजिए –
#WATCH | Delhi: People queue up near a water tanker to fill water in Chanakyapuri's Vivekananda Camp as water crisis continues in the National Capital. pic.twitter.com/XX7Pg83gaC
— ANI (@ANI) June 13, 2024
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी के लिए रोजाना लड़ाई-झगड़े होते हैं। हालांकि बाद में फिर सब आपस में मिल जाते हैं। जहां तक टैंकर के चालक की बात है तो वो इन झगड़ों से खुद को दूर रखने के लिए बचकर ही रहता है और टैंकर को पूरी तरह से वहां के स्थानीय लोगों पर छोड़ देता है।
ये भी पढ़ें: कुंवारी बेगम की गंदी बातें: सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की मांग क्यों?