महाराष्ट्रमुंबई

CM oath-taking: हैलो, देवेंद्र फडणवीस बोल रहा हूं… जब मातोश्री में बजी फोन की घंटी, सामने से क्या बोले उद्धव ठाकरे?

CM oath-taking: हैलो, देवेंद्र फडणवीस बोल रहा हूं... जब मातोश्री में बजी फोन की घंटी, सामने से क्या बोले उद्धव ठाकरे?

महाराष्ट्र की राजनीति में हर बार एक नई कहानी लिखी जाती है। मुख्यमंत्री की शपथ (CM oath-taking) का यह मौका भी कुछ अलग था। देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालते हुए इतिहास रच दिया। लेकिन इस बार के शपथ ग्रहण समारोह की सबसे खास बात यह रही कि इसमें विपक्षी नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई।

4 दिसंबर की शाम को फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन किया। यह फोन शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण देने के लिए था। उन्होंने शरद पवार और अन्य बड़े नेताओं को भी न्योता भेजा। हालांकि, समारोह में न तो उद्धव ठाकरे पहुंचे और न ही शरद पवार।

फडणवीस और ठाकरे: राजनीति में रिश्तों की उलझन

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है। शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन (Shiv Sena and BJP alliance) भले ही 2019 में टूट गया हो, लेकिन फडणवीस के अनुसार, “हमारे रिश्ते व्यक्तिगत तौर पर अच्छे रहे हैं। राजनीति में मतभेद होते हैं, लेकिन रिश्तों में कड़वाहट नहीं होनी चाहिए।”

शपथ ग्रहण के दौरान फडणवीस ने कहा कि 2019 में उन्होंने ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था। इस बार भी उन्होंने विपक्षी नेताओं को बुलाकर अपनी तरफ से पहल की। लेकिन, ठाकरे और अन्य विपक्षी नेता इस बार समारोह में शामिल नहीं हुए।

शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। विपक्ष की गैरमौजूदगी पर फडणवीस ने कहा, “यह उनका फैसला है। अगर वो आते, तो मुझे ज्यादा खुशी होती। लेकिन कभी लोग आते हैं, कभी नहीं। मैं इसको व्यक्तिगत तौर पर नहीं लेता।”

शरद पवार ने फडणवीस को फोन पर शुभकामनाएं दीं। वहीं, उद्धव ठाकरे के साथ हुई बातचीत को फडणवीस ने “अच्छा संवाद” बताया। उन्होंने कहा कि ठाकरे ने उन्हें बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

राजनीति से परे व्यक्तिगत संबंध

देवेंद्र फडणवीस ने अपने इंटरव्यू में कहा, “राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत संबंध बने रहने चाहिए। मैंने कभी किसी के खिलाफ व्यक्तिगत द्वेष नहीं रखा।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए मुख्यमंत्री पद एक जिम्मेदारी है, जिसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।

#DevendraFadnavis #MaharashtraPolitics #ShivSena #CMOath #PoliticalNews

ये भी पढ़ें: Benefits of Stale Chapati: बासी रोटी खाने के हैं गजब के फायदे, जानने के बाद इसे फेंकने की बजाए Diet में करेंगे शामिल

You may also like