महाराष्ट्र

शिरडी साईं बाबा को भक्त ने चढ़ाया 203 ग्राम वजन का सोने का हार, जानें कितनी है कीमत

शिरडी
Image Source - Web

नए साल के बेहद की खास मौके पर शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ जमा हुई और हमेशा की तरह भक्तों ने अपने भगवान को इस मौके पर जमकर चढ़ावा भी चढ़ाया। ऐसे में सबसे ज्यादा लाइमलाइट जिस भक्त के चढ़ावे ने बटोरी, वो हैं श्रीमती बबीता टीकू, जिन्होंने साईं बाबा के लिए 203 ग्राम वजन का सोने का हार बनवाकर भेंट किया। इस बेहद ही खूबसूरत कढ़ाई वाले हार ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

सोने की माला और भक्तों की आस्था
श्रीमती बबीता टीकू, जो जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं और वर्तमान में शिरडी में बस गई हैं, ने बाबा को 203 ग्राम वजन की सोने की माला भेंट की। इस खूबसूरत कढ़ाईदार माला की कुल कीमत ₹13,30,348 है। उन्होंने इसे साईं बाबा की चरणों में अर्पित किया, जो उनकी अटूट भक्ति और आस्था का प्रतीक है।

गुमनाम दान पर टैक्स छूट
साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने बताया कि इस ट्रस्ट को हर साल भारी मात्रा में दान मिलता है। बहुत से ऐसे भी भक्त होते हैं, जो गुमनाम दान देते हैं, यानी कि वो अपनी पहचान बताए बिना साईं बाबा को चढ़ावा चढ़ाते हैं। ऐसे में हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ट्रस्ट के लिए राहत भरा फैसला दिया है, जिसमें गुमनाम दान पर टैक्स छूट को जायज़ ठहराया गया है। दरअसल अदालत ने माना कि साईं बाबा ट्रस्ट एक धार्मिक और धर्मार्थ संस्था दोनों है,  इसलिए गुमनाम दान पर आयकर से छूट का पात्र है। 2015 से 2019 के बीच ट्रस्ट को ₹400 करोड़ से अधिक का दान मिला, जिसमें से ₹2.30 करोड़ धार्मिक उद्देश्यों पर खर्च किए गए।

साईं बाबा की महिमा और भक्तों की आस्था से हर साल मंदिर को भारी चढ़ावा मिलता है। ये न केवल भक्तों की भक्ति को दर्शाता है, बल्कि समाज के लिए ट्रस्ट के योगदान को भी उजागर करता है।

ये भी पढ़ें: जिस डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हो रही जंग, वो दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर क्यों?

You may also like