मुंबई

धारावी प्रीमियर लीग: एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में क्रिकेट का जश्न!

धारावी प्रीमियर लीग
Image Source - Web

मुंबई: क्रिकेट के बुखार को भुनाते हुए, धारावी के युवाओं ने मिलकर धारावी प्रीमियर लीग (DPL) का आगाज किया है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में होने वाला ये तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट धारावी के दस लाख से ज्यादा निवासियों के जज्बे को सलाम करता है।

कब और कहां?
टूर्नामेंट 31 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा। पहले चरण में सेक्टर 1 की 14 टीमें और 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मैच धारावी के आरपीएफ ग्राउंड में फ्लडलाइट्स के नीचे खेले जाएंगे।

कौन-कौन सी टीमें?
थंडर बोल्ट्ज, स्ट्राइकर्स, वाल्मीकि जायंट्स, टीम स्पिरिट, विक्की पैंथर्स, मटुंगा वॉरियर्स, यंग बॉयज, शाहूनगर सिंहम्स, हिबा के फाइटर्स, मेघदूत ब्लास्टर्स, अष्टविनायक स्क्वाड, मोरया बॉयज, सम्राट और लायंस क्रिकेट क्लब – ये हैं वो 14 टीमें जो इस टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाएंगी।

कैसे देखें मैच?
मैचों का सीधा प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर और DPL के यूट्यूब चैनल @dharavipremierleague पर किया जाएगा।

धारावी के लोगों का अपना टूर्नामेंट
ये टूर्नामेंट धारावी के लोगों द्वारा ही आयोजित किया जा रहा है। मैच रेफरी, अंपायर और ग्राउंड्समैन सभी धारावी के निवासी हैं। विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। दर्शकों के लिए भी स्पॉट प्राइज रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप ट्रेनिंग से गायब होने का सस्पेंस खत्म, फैंस बोले- ‘GOAT आ रहा है!’

You may also like