Dharmendra: बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने कल अपना 88वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. एज वी नो कि धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत और काबीलियत के दम पर जो मुकाम हासिल किया है, वो हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. इन दिनों उनका पूरा परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. उनके दोनो बेटों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम किया है. सनी तो सनी, बॉबी ने भी अपने शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत लिया है. ऐसे में धर्मेंद्र (Dharmendra) की खुशी का ठिकाना नहीं है. बीते दिन जब सुपरस्टार ने अपना जन्मदिन मनाया, तो उन्हें विश करने वालों की लाइन लग गई.
न सिर्फ बॉलीवुड सितारे, बल्कि उनके फैंस भी उन्हें बधाई देने उनके घर तक पहुंच गए. ऐसे में बॉलीवुड के हीमैन बिना किसी को नाराज किए सबसे मिले. न सिर्फ मिले, बल्कि उनके साथ केक काटकर जन्मदिन भी मनाया. इस दौरान सनी देओल अपने पिता के साथ नजर आए.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: The Archies प्रीमियर के कुछ दिन बाद Big B ने बहू Aishwarya को इंस्टाग्राम पर किया Unfollow: रिपोर्ट
इमोशनल हो गए धर्मेंद्र (Dharmendra)
धर्मेंद्र के इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. इस वीडियो में आप उन्हें केक काटते देख सकते हैं. केक काटते वक्त वो काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू भर गए. न सिर्फ धर्मेंद्र (Dharmendra), बल्कि सनी देओल भी अपने पिता को भावुक देखकर इमोशनल हो जाते हैं. उनकी आंखें भी नम हो जाती है. केक काटने के बाद बहुत ही प्यार से सनी देओल अपने पिता को केक खिलाते हैं. पिता और बेटे का ये इमोशनल मोमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पापा धर्मेंद्र (Dharmendra) के जन्मदिन को इस तरह खास बनाने के लिए सनी देओल ने फैंस को थैंक्स भी कहा.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
शानदार रहा हीमैन का वीडियो
पिता के बर्थडे पर इशा देओल, सनी देओल और बॉबी देओल ने खास पोस्ट शेयर कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी थी. इनके अलावा धर्मेंद्र (Dharmendra) की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये पति पर प्यार लुटाया था. जहां तक धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात है तो आखिरी बार वो फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने जो किसिंग सीन दिया था वो काफी वायरल हुआ था. हम ऑन टीवी की तरफ से भी बॉलीवुड के सुपरस्टार और हीमैन को जन्मदिन की ढेरों बधाई देते हैं.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal-Katrina Kaif ने फ्लाइट में सेलिब्रेट की मैरिज एनिवर्सरी, एक्टर ने शेयर किया फनी वीडियो































