मुंबई

दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे को मिल गई क्लीन चिट।

दिशा सालियान
Image Source - Web

दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे को मिल गई क्लीन चिट। जी हां, दिशा सालियान मौत मामले में ठाकरे को मिल गई गई क्लीन चिट। जा हां  बॉम्बे हाईकोर्ट में महाराष्ट्र सरकार के वकीलों ने स्पष्ट किया कि दिशा सालियान की मौत में कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं है और ये आत्महत्या का ही मामला है। जानकारी हो कि दिशा, जो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं, की 9 जून 2020 को मालाड की एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि दिशा के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच SIT या CBI से कराने की मांग की थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी के साथ रेप और हत्या हुई, जिसमें आदित्य ठाकरे का भी हाथ है। हालांकि, सरकार ने इन आरोपों को आधारहीन बताया।

इन सबके बाद मालवणी पुलिस ने कोर्ट में कहा कि वैज्ञानिक जांच और पोस्टमॉर्टम के आधार पर दिशा की मौत आत्महत्या थी। पुलिस ने डिप्रेशन को इसकी वजह बताया और क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की।

बता दें कि ये हाई-प्रोफाइल मामला 2022 में महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठा था, जहां बीजेपी विधायक नितेश राणे और शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले ने जांच की मांग की थी। नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट तक कराने की बात कही थी।

वेल ये तो आप जानते ही हैं, कि दिशा की मौत के कुछ दिनों बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने दोनों मामलों को जोड़ा था। दिशा, जो कई सेलिब्रिटीज़ के साथ काम कर चुकी थीं, अपने मंगेतर रोहन राय के साथ रह रही थीं। उनकी मौत ने कई सवाल खड़े किए, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया है। खैर इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: Teacher Arrested for Student Sexual Assault: मुंबई की 40 वर्षीय शिक्षिका ने 16 वर्षीय छात्र का यौन शोषण किया, POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार

You may also like