मनोरंजन

Divya Khosla ने सोशल मीडिया से हटाया ‘कुमार’ , Bhushan Kumar से तलाक की अटकलें तेज!

Divya Khosla
Divya Khosla (Photo Credits: instagram )

Divya Khosla: बॉलीवुड गलियारे से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ टी-सीरीज (T-Series) की मालकिन निर्माता-अभिनेत्री दिव्या खोसला (Divya Khosla) ने  सोशल मीडिया से अपने नाम से ‘कुमार’ हटा दिया है और साथ ही उन्होंने टी-सीरीज को भी अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं दिव्या (Divya Khosla) ने भूषण और टी-सीरीज के अन्य सदस्यों को भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।

Divya Khosla

Divya Khosla (Photo Credits: instagram )

नेटिजन्स इस कदम को लेकर कयास लगा रहे हैं कि दिव्या (Divya Khosla) और उनके पति भूषण कुमार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और क्या दोनों अलग होने वाले हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह कदम इस बात की पुष्टि करता है कि दिव्या (Divya Khosla) और भूषण अलग हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhossla (@divyakhossla)

वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि यह कदम किसी और वजह से भी हो सकता है और दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। फिलहाल, दिव्या (Divya Khosla) या भूषण की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, दिव्या के सोशल मीडिया कदमों ने निश्चित रूप से उनके रिश्ते की स्थिति को लेकर अटकलों को जन्म दिया है।

ये भी पढ़ें: यूके के टॉप 40 बेस्ट ड्रेस्ड की लिस्ट में शामिल हुए हैरी स्टाइल्स, सोनम कपूर, केट मिडलटन, रोसमंड पाइक और केट मॉस

अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला कौन सा रुख अपनाता है।

You may also like