देश-विदेश

भारत के इस गांव में की जाती है Donald Trump की पूजा

डोनाल्ड ट्रंप
Image Source - Web

डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतकर एक बार फिर से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस जीत के बाद भारत में उनके एक फैंस कहें या उनका दीवाना, जिसकी दीवानगी का एक अनोखा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Donald Trump

Image Source – Web

दरअसल, तेलंगाना के जनगांव में डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की 6 फुट ऊंची मूर्ति का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। ये मूर्ति 2019 में स्थानीय व्यक्ति बुसा कृष्णा द्वारा स्थापित की गई थी। कृष्णा, ट्रम्प के बड़े प्रशंसक थे और उन्होंने अपने श्रद्धा के प्रतीक के रूप में ये मूर्ति स्थापित की थी। वे अक्सर इस मूर्ति की पूजा भी करते थे और इसे अपनी आस्था का प्रतीक मानते थे। एक बार मीडिया के बात करते हुए कृष्णा ने बताया था कि, उन्होंने ट्रंप के 73वें जन्मदिन के मौके पर इस मूर्ती की स्थापना की थी और मूर्ती का दूध से अभिषेक भी किया था।

Donald Trump

Image Source – Web

इतना ही नहीं, उस दिन कृष्णा ने गांव वालों को ट्रंप के बर्थडे की खुशी पर भोजन भी करवाया था। हालांकि गांव के लोग ट्रंप के प्रति उनकी इस दीवानगी पर हंसते थे, लेकिन ट्रंप के लिए उनका प्यार कभी कम नहीं हुआ। कृष्णा का कहना था कि, भले ही ट्रंप उन्हें नहीं जानते हैं, लेकिन वो ट्रंप की अपने देश के प्रति वफादारी के कायल हैं।

Donald Trump

Image Source – Web

बता दें कि बुसा कृष्णा का 2020 में निधन हो गया था, लेकिन उनके द्वारा स्थापित की गई ये मूर्ति उनके अनोखे समर्पण और प्यार की कहानी को बयां कर रही है। ट्रम्प (Donald Trump) की जीत के बाद इस वीडियो के वायरल होने से उनके समर्थकों और उनके प्रति आस्था रखने वालों के लिए ये एक खास यादगार बन गई है।

 Donald Trump

Image Source – Web

डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के प्रशंसकों के बीच ये अनोखी घटना ये दर्शाती है कि उनकी लोकप्रियता और व्यक्तित्व का प्रभाव सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर में उनके समर्थकों के दिलों में भी बसा हुआ है। वेल इसपर आपका क्या कहना है, कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी देखें:

You may also like