मुंबई एयरपोर्ट पर एक शख्स को दुबई जाने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। वजह उसके पास नकली पासपोर्ट था। बताया जा रहा है कि अमीर खान नाम का ये शख्स 46 साल का है और उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का रहने वाला है। वो 10 मई की रात को दुबई जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन उसकी चालाकी ज्यादा देर नहीं चल सकी।
कैसे पकड़ा गया अमीर खान?
जब अमीर खान ने अपना पासपोर्ट, वीज़ा और बोर्डिंग पास इमिग्रेशन काउंटर पर दिखाया, तो अधिकारियों को कुछ गड़बड़ लगा। उन्होंने अमीर खान से कुछ सवाल पूछे, लेकिन वो सही जवाब नहीं दे पाया।
मोबाइल से हुआ खुलासा
अधिकारियों ने जब उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की तस्वीरें मिलीं। इन सभी में उसकी जन्मतिथि अलग-अलग थी। पुलिस की जांच में पता चला कि उसने 2018 में लखनऊ से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।
पहले भी कर चुका है धोखाधड़ी
जांच में अमीर खान का पुराना रिकॉर्ड भी खराब निकला। वो 2008 में रियाद गया था, जहां उसने अपना पासपोर्ट खो दिया और वहां गैरकानूनी तरीके से पेंटर का काम किया था। इसके लिए उसे जेल भी हुई थी और फिर उसे वापस भारत भेज दिया गया था।
ये घटना बताती है कि कुछ लोग विदेश जाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लेकिन कानून से बड़ा कोई नहीं होता और इस तरह की धोखाधड़ी के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। अमीर खान पर धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: पनवेल में बड़ी चोरी का पर्दाफाश! काली मिर्च और सुपारी के साथ सरकार को लगाया 16 करोड़ का चूना!