मनोरंजन

Dunki Trailer: Shahrukh Khan की ‘डंकी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, अंग्रेजों से लिया पंगा

Dunki Trailer
Dunki Trailer Out (Photo credits: Instagram)

Dunki Trailer: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की मच-अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड ‘डंकी’ (Dunki) में शाहरुख़ के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी जैसे मंझें हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आयेंगे. ट्रेलर में फिल्म की कहानी की झलक साफ़ दिखाई दे रही है. यह फिल्म पंजाब के चार दोस्तों पर है, जिनका एक ही सपना है : इंग्लैंड जाना. उनकी समस्या यह है कि उनके पास न तो वीजा है और न ही टिकट. अब वे कैसे अपने इस सपने को पूरा करते हैं इसी पर बेस्ड है ‘डंकी’ फिल्म.

ये भी पढ़ें: Housefull 5: अक्षय कुमार की ‘Housefull 5’ की रिलीज डेट बढ़ी आगे, अब इस दिन होगी रिलीज़ !

यह फिल्म  कॉमेडी, ड्रामा और देशभक्ति की भावना का मिश्रण है. वैसे राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मों में सभी तरह के इमोशन, फॅमिली ड्रामा के साथ-साथ सोशल मैसेज देने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पिछली सुपरहिट फिल्मों ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘संजू’ और ‘3 इडियट्स’  पर नज़र डालें तो इन फिल्मों में भी इमोशन, ड्रामा और एक सोशल मैसेज था.

Dunki Trailer

Dunki Trailer Out (Photo credits: Instagram)

फिल्म की कहानी शुरू होती है 1995 में, जब शाहरुख का कैरेक्टर, हरदयाल सिंह डिलन, उर्फ ​​हार्डी, लाल्टू नामक एक छोटे शहर में आता है. वहां उसकी मुलाकात उन लोगों से होती है जो आगे चलकर उसके सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं. एक नाई है, दूसरा कपड़े बेचने वाला है, और तीसरा – विक्की कौशल का किरदार, जिसे अंग्रेजी से बेहद प्यार है. ये सभी किरदार विदेश जाने के अलावा और कुछ नहीं चाहते, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति जिससे उसकी मुलाकात होती है वह मन्नो है, जिसका किरदार तापसी पन्नू ने निभाया है, जो उसके लिए तब लड़ती है जब कोई नहीं लड़ता. लेकिन हर मोड़ पर, हार्डी और उसके दोस्तों को बताया जाता है कि वे विदेश में नहीं रह सकते क्योंकि वे भाषा भी नहीं जानते हैं. अब ऐसे में वे कैसे विदेश जायेंगे इसी पर फिल्म कि पूरी कहानी बेस्ड है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


शाहरुख़ खान ने इस साल बैक-टू-बैक एक्शन ब्लॉकबस्टर पठान और जवान के साथ वापसी की. इन फिल्मों ने दुनिया भर में कुल मिलाकर 2200 करोड़ रुपये की कमाई की और इंडस्ट्री को ‘डंकी’ से भी काफी उम्मीदें हैं. वैसे, हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग है, लेकिन क्या फिल्म की कहानी, जो दो फ्लॉप फिल्मों की याद दिलाती है – शाहरुख की अपनी ज़ीरो और हाल ही में आमिर खान-स्टारर लाल सिंह चड्ढा – इसके खिलाफ काम करेगी?
डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है.

You may also like