पिछले करीब 2 सालों से यात्रियों को सैर करवाने की बाट जोह रहे इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सियां (Electric Water Taxi) अब पूरी तरह से तैयार है. लोगों का इंतजार इसी दिसंबर के महीने में खत्म होने वाला है. जी हां अब वो दिन दूर नहीं, जब नवी मुंबई मार्ग में बैलापुर और गेटवे ऑफ इंडिया के बीच वॉटर टैक्सियां (Electric Water Taxi) चलेंगी. 24 सीटों वाली ये वॉटर टैक्सियां (Electric Water Taxi) आरामदेह होने का साथ-साथ, काफी तेज रफ्तार वाली भी होगी, जो एक घंटे के अंदर ही गेटवे ऑफ इंडिया से बेलापुर का सफर तय कर लेगी.

Image Credit: Web
गेटवे ऑफ इंडिया और नवी मुंबई के बीच इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी (Electric Water Taxi) की सेवाओं को संचालित करने के लिए इन्फिनिटी हार्बर सर्विस को नियुक्त किया गया है, जो कि एक निजी जल टैक्सी ऑपरेटर है. फिलहाल इस रूट पर चलाने के लिए 4 वॉटर टैक्सी (Electric Water Taxi) को खरीदा गया है. हर एक टैक्सी की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है. आपको जानकर खुशी होगी कि ये टैक्सियां 12 समुद्री मील तक की रफ्तार से चल सकती हैं और मुंबई से नवी मुंबई का सफर एक घंटे में आसानी से तय कर सकती है.

Image Credit: Web
इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी (Electric Water Taxi) को एक बार फुल चार्ज करने पर ये लगातार 4 घंटे तक चल सकती है. जबकि अभी चल रही डीजल वाली वॉटर टैक्सियां प्रति घंटे 140 लीटर की खपत करती हैं. वर्तमान में इन्फिनिटी हार्बर सेवा बेलापुर, एलिफेंटा गुफाओं और मांडवा अलिबाग के बीच जल टैक्सी सेवाओं को संचालित कर रही है.