करीब 15 साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म ‘3 Idiots’ का आइकॉनिक डायलॉग “All is Well” आज भी लोगों के दिल और दिमाग में उसी ताज़गी के साथ गूंजता है। तीन दोस्तों की दोस्ती, struggle और emotions को fun और भावनाओं की perfect mix में पेश करने वाली इस फिल्म ने Bollywood की storytelling को एक नया टच दिया था। आमिर खान, शरमन जोशी, आर. माधवन और करीना कपूर की शानदार performances ने इस फिल्म को सिर्फ hit नहीं, बल्कि super-duper blockbuster बना दिया था।
और अब… fans के लिए एक big, big good news! लंबे समय से जिस बात का इंतज़ार था, वो आखिरकार कंफर्म हो चुकी है – ‘3 Idiots 2’ officially on the way! रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कई सालों से इस फिल्म के सीक्वल की कहानी पर काम कर रहे थे और अब स्क्रिप्ट पूरी तरह ready है।
सूत्रों के मुताबिक, 2026 में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की प्लानिंग है। हालांकि cast reveal अभी mystery बनी हुई है, लेकिन excitement fans के बीच already sky-high है। सोशल मीडिया पर लोग मेम्स, थ्योरीज़ और reactions के साथ जमकर buzz बना रहे हैं।
‘3 Idiots’ जैसी cult classic के बाद इसके सीक्वल की उम्मीदें भी दोगुनी हो गई हैं। fans यही उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर वही magic, वही warmth और वही “All Is Well” vibe बड़े पर्दे पर लौटकर आए।
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि: 11 दिसंबर को हेमा मालिनी दिल्ली में रखेंगी विशेष प्रेयर मीट, देओल परिवार फिर रहा अलग































