बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ के तौर पर पहचानी जाने वालीं राखी सावंत ने शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हाल ही में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने राखी सावंत के ऑडिशन का एक मज़ेदार किस्सा सुनाया।
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिए एक इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि कैसे राखी ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने के दो दिन बाद ‘मैं हूं ना’ ज्वाइन किया। दरअसल, पहले उन्होंने एक और एक्ट्रेस को इस रोल के लिए कास्ट किया था, लेकिन एक्ट्रेस की मां ने मांग रख दी थी कि उनकी बेटी उसी होटल में रहेगी जहां शाहरुख रुके हैं। फराह ने याद करते हुए कहा, “उसकी मम्मी ने बोला वो बड़े होटल में रहेगी, उस होटल में रहेगी जिसमे शाहरुख है। उसके बहुत से नखरे शुरू हो गए शूटिंग से पहले ही।”
फराह के अनुसार उन्होंने जल्दी से अपनी असिस्टेंट को फोन लगाया और कहा कि कोई और एक्ट्रेस भी थी जिसने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था। इसके बाद असिस्टेंट ने राखी का टेस्ट वीडियो भेजा जिसमें उन्होंने बुर्का पहना हुआ था। फराह ने इस यादगार ऑडिशन के बारे में बताया कि राखी ने बुर्का उतार दिया और नीचे बिकिनी पहनी हुई थी जिससे कैमरा ही हिल गया था।
शुरू में राखी सावंत का उनके ऑरेंज बालों की वजह से सेलेक्शन नहीं हुआ था। लेकिन राखी ने दार्जिलिंग में फिल्म की शूटिंग के दौरान फराह को अपनी अदाओं से परेशान कर दिया। फराह के मुताबिक राखी को उन्होंने कई स्वेटर्स और हैट दिए थे लेकिन उन्हें हर हाल में स्किन शो करना था। फराह बताती हैं, “मुझे उसे कहना पड़ा कि तुम ऐसे भी बहुत अच्छी लग रही हो।” शूटिंग के दौरान राखी ने सिर्फ यही एक मांग की थी कि किसी गाने में उन्हें शाहरुख के आगे या पीछे खड़ा किया जाए।