टीवी के मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी कैरेक्टर को भला कौन भूल सकता है. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की जान थे. उनके दोनों ही किरदार इतने फेमस थे कि लोग सुनील ग्रोवर को गुत्थी और डॉ.
मशहूर गुलाटी के नाम से जानने लगे थे. हालांकि 2018 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए बड़े झगडे के कारण सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से शो की टीआरपी नीच गिर गई थी. बात यहीं नहीं रुकी कपिल विवादों में फंसते चले गए, लेकिन उन्होंने दोबारा कमबैक किया.
View this post on Instagram
ऐसे में फैंस दोनों को दोबारा एक साथ देखने के लिए तरस गए थे. अब फैंस के लिए खुशखबरी है. नेटफ्लिक्स (Netflix) द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक वीडियो में, कपिल को अपने प्रशंसकों के लिए अब तक के सबसे बड़े आश्चर्य का खुलासा करते हुए देखा जा सकता है. सुनील ग्रोवर नेटफ्लिक्स पर आगामी कॉमेडी शो के लिए कपिल के साथ फिर से जुड़ेंगे.
जी हां, जैसा कि कपिल ने ठीक ही कहा था- ‘अब परिवार पूरा हुआ’. इस घोषणा ने उन प्रशंसकों के बीच अत्यधिक उत्साह पैदा हो गया है जो लंबे समय से कपिल और सुनील ग्रोवर के एक ही मंच पर आने का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Silk Smitha Birth Anniversary: चंद्रिका रवि ने की ‘सिल्क स्मिता, द अनटोल्ड स्टोरी’ की घोषणा

Netflix new comedy show (Photo Credits: Instagram)
बता दें कि सुनील ग्रोवर, ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने लोकप्रिय काल्पनिक किरदारों गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी की भूमिका निभाने के बाद एक घरेलू नाम बन चुके थे. अब दोबारा कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी का तड़का लगते नज़र आएंगे.